केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी कि CBSE Class 10th का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, indiaresults.com पर विसिट करें. इसके अलावा छात्र एसएमएस और गूगल के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
नई दिल्ली.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (CBSE) यानी कि CBSE Class 10th नतीजे घोषित कर दिए. मार्च में आयोजित हुई सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट करीब दो महीने के बाद आए हैं. बता दें इससे पहले कहा गया था कि रिजल्ट शाम चार बजे तक आएगा. रिजल्ट घोषित की तारीख को खुद मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने कंफर्म करते हुए ट्वीट किया था 10वीं परीक्षा के रिजल्ट 29 मई शाम चार बजे आएगा. आज शाम चार बजे छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्रों एसएमएस व गूगल की मदद से भी रिजल्ट देख सकते हैं.
2:00 Pm : इस बार (CBSE 2018) 86.70 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. जिसमें से 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
2: 00 PM : गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदनी गर्ग और कोचिन की श्री लक्ष्मी ने भी 499 अंक हासिल किए हैं.
1:40 PM : CBSE 2018 के 10वीं रिजल्ट में चार बच्चों को 500 में से 499 मार्क्स मिलें हैं.
1:30 PM : सीबीएसई 10वीं में गुरुग्राम के प्रखर मित्तल को 500 में 499 नंबर मिले.
1:34 PM : सीबीएसई ने जारी किया रिजल्ट http://www.cbseresults.nic.in/
CBSE Class 10 results for 2017-18 declared
— . (@swarup58) May 29, 2018
1:105 PM : बतौर मीडिया 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जोन वाइस घोषित किया जाएगा.
1: 01 PM : मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए छात्रों को ऑल द बेस्ट कहा. साथ ही उन्होंने परिणाम आने के बाद निराश ना होने की सलाह भी दी. अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाया.
All the best to CBSE students of class 10. You have done your bit. Let not the results make you nervous because you have no control over them. You can't do anything now. You will reap the fruits of what you have sown. Be contented with what you get. And then, build your future
— . (@swarup58) May 29, 2018
सीबीएसई 10वीं क्लास के छात्रों के नतीजे cbseresults.nic.in, www.indiaresults.com, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com पर भी उपलब्ध होंगे. 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. बता दें हाल में ही सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे. जिसमें गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ऑल इंडिया टॉपर रहीं. वहीं दूसरे नंबर पर अनुष्का चंद्रा ने कब्जा जमाया. गौरतलब है कि सीबीएसई के 10वीं के गणित और 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लीक होने का मामला गरमाया गया था. जिसके बाद सीबीएसई बोर्ड ने इन दोनों परीक्षाओं का दोबारा आयोजन करवाया.
CBSE 10th results 2018: 10वीं क्लास के छात्र ऐसे देखें रिजल्ट
– छात्र सबसे पहले CBSE की ऑफिशियली वेबसाइट पर विस्ट करें.
– इसके बाद CBSE 10th results 2018 लिंक पर क्लिक करें.
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर फिल करें
– अपनी जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें
– इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, आर चाहे तो इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.