Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE 10th Maths Exams 2020 Update: सीबीएसई ने मैथ्स के दो पेपर का कन्फ्यूजन किया दूर, कहा- नया नियम सिर्फ कक्षा 10वीं के लिए

CBSE 10th Maths Exams 2020 Update: सीबीएसई ने मैथ्स के दो पेपर का कन्फ्यूजन किया दूर, कहा- नया नियम सिर्फ कक्षा 10वीं के लिए

CBSE 10th Maths Exams 2020 Update, CBSE Maths Do Paper Mein Confusion: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE की ओर से महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी करते हुए सीबीएसई ने साफ किया है कि सीबीएसई मैथ्स के दो पेपर वाला ऑप्शन सिर्फ कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए है. सिर्फ कक्षा 10वीं छात्रों के पास केवल बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स पेपर चुनने का ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement
CBSE 10th Maths Exams 2020 Update
  • September 7, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CBSE 10th Maths Exams 2020 Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, CBSE ने छात्रों के मन में मैथ्स पेपर को लेकर उपजे कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है. सीबीएसई ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मैथ्स के सरल और कठिन लेवल के दो पेपर सिर्फ और सिर्फ कक्षा 10वीं के लिए आयोजित किए जाएंगे. वहीं कक्षा 9वीं के लिए गणित का एक ही पेपर आयोजित किया जाएगा.

दरअसल सीबीएसई 2020 से गणित के दो पेपर आयोजित करने का फैसला लिया है. सीबीएसई की ओर से 10वीं में गणित में दो पेपर इसलिए आयोजित करने का मकसद छात्रों के तनाव को कम करना है. अब छात्रों के मन में सवास था कि क्या फैसला कक्षा 9वीं के लिए भी मान्य होगा. इस सवाल का जवाब सीबीएसई ने दे दिया है. बोर्ड ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स पेपर का विकल्प सिर्फ कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए है. यह कक्षा 9 के गणित के लिए लागू नहीं किया गया है. सिर्फ कक्षा 10वीं छात्रों के पास केवल बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स पेपर चुनने का ऑप्शन दिया गया है.

https://youtu.be/PKZ4umifPeE

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि मुताबिक अगले साल 2020 से रजिस्ट्रेशन करते समय छात्रों के पास अपनी पसंद का चयन करना होगा, जिसमें से वह सरल और कठिन लेवल के पेपर को चुन सकेंगे. यदि कोई छात्र कक्षा 11 में गणित लेना चाहता है, और उसने गणित का सरल पेपर का चयन किया है तो उसे गणित कक्षा 10वी की कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी और उत्तीर्ण करना होगा.

CBSE 10th Maths Exams 2020 Update: 2020 से कक्षा 10 के लिए सीबीएसई आयोजित करेगा दो अलग परीक्षा

CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स के लिए गाइडलाइन जारी, नहीं किया फॉलों तो एग्जाम से हो जाएंगे बाहर

Tags

Advertisement