Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CBSE 10th Maths Board Exam 2019: सीबीएसई 10वीं मैथ्स एग्जाम में इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेंगे धांसू नंबर

CBSE 10th Maths Board Exam 2019: सीबीएसई 10वीं मैथ्स एग्जाम में इन टिप्स को करें फॉलो, मिलेंगे धांसू नंबर

CBSE 10th Maths Board Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड क्लास 10वीं मैथ्स एग्जाम में अभी एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में अभ्यर्थियों को मैथ्स एग्जाम को लेकर डर लग रहा होगा. लेकिन हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से अभ्यर्थी 10वीं मैथ्य में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
CBSE Board Results 2019 Date
  • March 3, 2019 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CBSE 10th Maths Board Exam 2019: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वी की परीक्षाएं इस समय पूरे देश में आयोजित की जा रही है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार देश भर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे हैं. सीबीएसई प्रशासन की सख्ती की वजह से अभी तक नकल से संबंधित कोई खबर नहीं आई है. सीबीएसई क्लास 10वीं मैथ्स एग्जाम में अभी एक हफ्ते का समय है. मैथ्य एक ऐसा विषय है जिसकी तैयारी रटकर नहीं किया जा सकता है. मैथ्स की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा जरूरी होता है कॉन्सेप्ट को समझने की अगर अभ्यर्थी एक बार मैथ्स के कॉन्सेप्ट समझ गए तो उन्हें प्रश्न हल करने में कोई दिक्कत नहीं आती. सीबीएसई अभ्यर्थियों के लिए हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहें हैं जिससे अभ्यर्थियों को एग्जाम में आसानी होगी.

क्लास 10वीं के अभ्यर्थी कैसे करें मैथ्स की तैयारी (How To Solve CBSE Maths Question Class 10th)

-अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड एग्जाम द्वारा जारी सिलेबस को देख लें.
-चैप्टर वाइज मैथ्स के प्रश्नों को हल करें.
-किसी भी चैप्टर के प्रश्न हल करने से पहले उस चैप्टर के फॉर्मूलों को याद करे ले.
-फॉर्मूलों को ध्यान में रखने की वजह से प्रश्नों को हल करने में आसानी होगी.
– अभ्यर्थी सबसे पहले उन्हीं प्रश्नों को हल करें जो उनको आता है.
– सिलेबस के नए प्रश्नों को हल न करें.
-अभ्यर्थिों को जिस प्रश्न को लेकर कंफ्यूजन हो उसे एक या दो बार जरूर हल करें. ऐसा करने से अभ्यर्थियों की स्पीड बढ़ जाएगी.
-यूट्यूब पर एक्सपर्ट की बहुत सारी वीडियोंज हैं उससे भी अभ्यर्थी सहायता ले सकते हैं.
– पिछले 10 साल की परीक्षाओं के प्रश्न भी हल कर लें, ऐसा करने से अभ्यर्थियों की एक आईडिया हो जाएगा कि प्रश्न किस तरह से पूछे जाते हैं.
-अनसॉल्वड पेपर से प्रश्नों को हल करने से अभ्यर्थियों की स्पीड भी बढ़ जाएगी.
– अभ्यर्थी प्रश्नों हल करते समय समय भी काउंट करते रहें हैं ताकि एग्जाम में उसी हिसाब से टाइम मैनेजमेंट कर सकें.
-मैथ्स के प्रश्न हल करते समय स्टेप को याद रखें.
-सिलेबस के महत्वपूर्ण फॉर्मूलों को याद कर लें.

PNB recruitment 2019: 14 मार्च को आयोजित होंगी पीएनबी 2019 की परीक्षाएं, एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी

BPSSC Sub Inspector Admit Card 2019: बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर मेंस एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड रिलीज @bpssc.bih.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=9-BalABquQQ

Tags

Advertisement