केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वोकेशनल विषयों की सूची जारी कर दी है. अगले साल फरवरी-मार्च में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. 10वीं के 24 और 12वीं कक्षा के 42 व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी. अभी समय और तारीख का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी भी घोषणा कर दी जाएगी.
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वोकेशनल सब्जेक्ट्स की लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षाएं अगले साल फरवरी-मार्च में होंगी. CBSE के नोटिफिकेशन के मुताबिक, 10वीं के 24 विषयों और 12वीं के 42 व्यावसायिक विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी. मुख्य परीक्षाओं से पहले ही सभी परीक्षाएं पूरी करवा ली जाएंगी. फिलहाल अभी परीक्षाओं की तारीख और समय की जानकारी नहीं दी गई है. बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जल्द ही सभी परीक्षाओं के साथ मुख्य विषयों की परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा.
बताते चलें कि इससे पहले खबर आई थी कि मार्च के पहले हफ्ते से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. हालांकि उस समय भी बोर्ड ने इसकी तस्दीक नहीं की थी. बताया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में सबसे पहले वोकेशनल सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं होंगी. वहीं मार्च के पहले हफ्ते में 10वीं और 12वीं के मुख्य विषयों की परीक्षाएं ली जाएंगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के आखिरी तक सभी परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी. CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर आप इससे जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं.
गौरतलब है कि सीबीएसई के वोकेशनल सब्जेक्ट्स में म्यूजिक, हिंदुस्तान म्यूजिक, सिक्योरिटी, पेंटिंग, एनसीसी, ई-पब्लिशिंग, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि विषय शामिल हैं. CBSE ने अगले साल होने वाली 12वीं की बोर्ड की मुख्य परीक्षा में बड़े बदलाव किए हैं. बोर्ड ने 12वीं के अंग्रेजी (Core) पेपर के पैटर्न में बदलाव किया है. इसमें प्रश्नों की संख्या को कम कर दिया गया है. अगले साल से छात्रों को 40 की जगह 35 सवालों के ही उत्तर देने होंगे. परीक्षा में 5 मल्टीपल चॉइस क्वैश्चन, 9 वेरी शॉर्ट आंसर टाइप और 3 शॉर्ट टाइप क्वैश्चन होंगे.
इस तरह चेक करें CBSE द्वारा जारी की गई वोकेशनल विषयों की लिस्ट.
1- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग-इन करें.
2- वेबसाइट के टॉप पर ही सर्कुलर पर जाकर लेटेस्ट सर्कुलर पर क्लिक करें.
3- अगला पेज खुलते ही सर्कुलर 2018 पर क्लिक करें.
4- अगला पेज खुलते ही डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ सब्जेक्ट्स फॉर फरवरी एंड मार्च-अप्रैल, 2019 पर क्लिक करें.
5- अगले पेज खुलते ही सीबीएसई द्वारा जारी की गई लिस्ट आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी. आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.