CBSE 10th 12th Board Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं 2020 एग्जाम को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर दिया है. ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन की मानें तो इस बार से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 20 नंबर का ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछा जाएगा.
नई दिल्ली. CBSE 10th 12th Board Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं 2020 एग्जाम का सैम्पल पेपर जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in/ पर जाकर सैम्पल पेपर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बता दें कि बोर्ड ने इस बार पेपर में बदलाव किया है. इस बार से सीबीएसई 10वीं और 12वीं एग्जाम के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न का भी सेक्शन अलग से जोड़ा गया है.
सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस की मानें तो 10वीं और 12वीं का न्यू एग्जाम फॉर्मेट इस वर्ष फरवरी में जारी किया जाएगा. जबकि एग्जाम मार्च और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिस की मानें तो सीबीएसई 12वीं में 20 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे. आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा थ्योरी का पेपर 80 नंबर का आयोजित किया जाता है. सिलेबस से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न इसलिए लाया गया है ताकि स्टूडेंट्स के मष्तिस्क को और विकसित किया जा सकें. पहले खबर थी कि बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं 2020 एग्जाम पेपर का सैम्पल सितंबर में जारी किया जाना था, लेकिन बोर्ड किसी कारण की वजह से सितंबर में एग्जाम पैटर्न जारी नहीं कर पाया.