CBSE 10th 12th Admit Card 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्राइवेट माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा 2020 में शामिल हो रहे प्राइवेट माध्यम के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. CBSE 10th 12th Admit Card 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे प्राइवेट माध्यम के छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने प्राइवेट माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा 2020 में शामिल हो रहे प्राइवेट माध्यम के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
मालूम हो कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर दिेए गए स्टेप अपनाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर या रोल नंबर उपलब्ध कराना होगा. बता दें कि छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करके और उस पर हस्ताक्षर करने की आवश्यक्ता होती है. साथ ही छात्रों को पैरेंट्स द्वारा एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करवाना भी जरूरी होता है. छात्रों को एडमिट कार्ड का कलर प्रिंटआउट निकलवाने के लिए कहा गया है.
बता दें कि इस वर्ष सीबीएसई की तरफ से प्राइवेट माध्यम के छात्रों के लिए कोई भी व्यवहारिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2019 में शामिल हुए उन प्राइवेट छात्रों के प्रैक्टिकल मार्क्स को वैसे ही जोड़ लिया जाएगा. उम्मीदवार जो वर्ष 2019 से पहले परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. उनके औसतन व्यवहारिक अंकों को चुना जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=OeWlcnt8gYY
CBSE 10th 12th Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जा सकते हैं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे CBSE 10th 12th Admit Card 2020 के लिंक पर क्लिक करें.
CBSE 10th 12th Admit Card 2020 लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.