नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल और थ्योरी की परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 2024-25 शैक्षणिक वर्ष की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी। हालांकि, परीक्षाएं कब तक चलेंगी और कौन […]
नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड ने प्रैक्टिकल और थ्योरी की परीक्षाओं के तारीखों का ऐलान कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक 2024-25 शैक्षणिक वर्ष की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जाएंगी। हालांकि, परीक्षाएं कब तक चलेंगी और कौन सी परीक्षा किस दिन होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। डेटशीट जारी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
फिलहाल जारी तारीखों के मुताबिक, शीतकालीन स्कूलों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी। यह जानकारी बोर्ड की ओर से पहले ही दे दी गई थी। अब बोर्ड ने अन्य स्कूलों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है।
सीबीएसई बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट दिसंबर तक जारी की जा सकती है। पिछले सालों के पैटर्न के आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि दिसंबर 2022 और दिसंबर 2023 में ही परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई थी। इसलिए इस साल भी डेटशीट दिसंबर महीने में जारी की जा सकती है।
सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से ली जा सकेगी। अभ्यर्थी को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर 10वीं डेट शीट 2025 और 12वीं डेट शीट 2025 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उनके सामने पीडीएफ फॉर्म में डेट शीट आ जाएगी, जिससे वे उसे देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई ने पिछले दिनों कहा था कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों की कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। सीबीएसई ने इस संबंध में उपस्थिति को लेकर एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि सिर्फ आपातकालीन मामलों में ही बोर्ड मेडिकल, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल योजना में भागीदारी या अन्य आपातकालीन कारणों से छात्र की उपस्थिति में 25 फीसदी तक की छूट दे सकता है। हालांकि इसके लिए छात्रों को जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे।
यह भी पढ़ें :
85 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, AIR INDIA के 20 उड़ानें शामिल
अखिलेश से यूपी का बदला महाराष्ट्र में लेगी कांग्रेस, बनाया ये प्लॉन!