CAT 2019 Slot 2 Exam Analysis: देशभर में आज यानी 24 नवंबर 2019 को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर कैट 2019 स्लॉट 1 और स्लाट 2 एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2019) का दूसरा स्लाट खत्म हो गया है. दूसरे स्लाट की परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई थी जो 5 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हो गई है. आईआईएम और एमबीए बिजनेशन स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट 2019(CAT 2019) के दूसरे स्लॉट का पेपर पहले स्लॉट के ही पेपर की तरह न ज्यादा मुश्किल था और न ही ज्यादा आसान था. हालांकि पेपर में अंग्रेजी का सेक्शन काफी कठिन था. क्वांटिटेटिव अबिलिटी और डेटा इंटरप्रीटेशन का सेक्शन न तो ज्यादा मुश्किल था न ही ज्यादा आसान था.
कैट 2019 स्लॉट एग्जाम के पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे गए हैं. जिसमें वर्बल के 34, डाटा इंटरप्रीटेशन के 34 और क्वांटिटेटिव अबिलिटी के 32 प्रश्न पूछे गए थे. कैट 2019 स्लॉट 2 एग्जाम में किसी भी सेंटर से कोई गड़बड़ी की खबर सामने नहीं आई है. पेपर दो देखें तो पिछले 2 वर्षों की तरह इस बार भी स्लॉट 2 एग्जाम का पेपर मॉडरेट रहा है. स्लॉट 2 एग्जाम में कुल 1.10 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है. कैट 2019 एग्जाम का आयोजन आईआईएम कोझिकोड तरफ से किया गया है.
परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के मुताबिक पेपर का अंग्रेजी सेक्शन काफी कठिन था. पैसेज को समझने में अधिकांश छात्रों को कठिनाई आई है. क्वांटिटेटिव अबिलिटी और डेटा इंटरप्रीटेशन का सेक्शन न तो ज्यादा मुश्किल था और न ही ज्यादा आसान था. क्वांटिटेटिव अबिलिटी सेक्शन में मुख्यरूप से गणित के सवाल पूछे गए थे. एक्सपर्ट के मुताबिक दूसरे स्लाट में भी अंग्रेजी के सेक्शन काफी उलझाने वाला रहा है. छात्रों के लिए एक ही बार अंग्रेजी पैसेज को पढ़कर जवाब देना मुश्किल रहा है. पैसेज की लैंग्वेज काफी मुश्किल थी.
छात्रों और एक्सपर्ट्स के मुताबिक कैट 2019 स्लाट 2 एग्जाम का कट ऑफ 85 से 90 पर्सेंटाइल के बीच रहेगा. पिछले वर्ष कैट एग्जाम का सर्वाधिक कट ऑफ 95 से 96 के बीच रहा था. कैट एग्जाम 2019 में कुल 244169 छात्र बैठेंगे. दूसरे स्लाट के पेपर के लेवल को देखें तो यह पिछले 3 वर्षों के पेपर की ही तरह है. कैट की परीक्षा स्पीड और सही जवाबों के तालमेल की परीक्षा मानी जाती है. कैट एग्जाम को क्रैक करना उम्मीदवारों की तैयारी कैसी है इस पर निर्भर करता है. एक्सपर्ट के मुताबिक इस परीक्षा में समय मैनेज करके ज्यादा सवाल करने वाले उम्मीदवार अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…