CAT 2019 Registration Extended: कैट 2019 रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख अब 25 सितंबर, iimcat.ac.in जानें कैसे करें अप्लाई

CAT 2019 Registration Extended, CAT Registrtion Ki Nayi Tareekh: कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट 2019 की रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अब 25 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. कैट 2019 रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा.

Advertisement
CAT 2019 Registration Extended: कैट 2019 रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख अब 25 सितंबर, iimcat.ac.in जानें कैसे करें अप्लाई

Aanchal Pandey

  • September 18, 2019 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CAT 2019 Registration Extended: सीएट 2019 परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, IIM कोजिकोड ने कैट 2019 में रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. सीएटी 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 18 सितंबर थी, जिसे आगे बढ़ाकर 25 सितंबर कर दिया गया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कैट रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जो उम्मीदवार कॉमन एडमिशन टेस्ट, CAT 2019 रजिस्ट्रेशन करने से चूक गए थे, उन्हें अब आवेदन करने का एक और मौका दिया गया है. उम्मीदवार अब 25 सितंबर शाम 5 बजे तक कैट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उनके पास यूजर आईडी और पासवर्ड होना आवश्यक है. यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ही कैट 2019 के आगे के एडमिशन प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है. वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कैट 2019 एडमिट कार्ड 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार 24 नवंबर 2019 तक डाउनलोड कर सकेंगे. कैट 2019 परीक्षा 24 नवंबर को देशभर में आयोजित की जाएगी.

How to Register For CAT 2019: कैट 2019 के लिए कैसे करें आवेदन

  • कैट 2019 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.iimcat.ac.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर जानें के बाद उम्मीदवार Registration लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार फॉर्म भरकर संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके Submit करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

NBU UG Result 2019 Declared: नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी यूजी बीए बीएससी बीकॉम रिजल्ट जारी, चेक करें nbuexams.com

SSC GD Result 2019: एसएससी ने जारी किया जीडी कांस्टेबल रिवाइज्ड रिजल्ट 2019, ssc.nic.in पर जानें पूरी डिटेल

Tags

Advertisement