Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CAT 2019 Image Correction Option: आईआईएम कोजिकोड ने कैट 2019 आवेदन फॉर्म में फोटो और सिग्नेचर करेक्शन लिंक किया एक्टिवेट, 30 सितंबर तक कर सकते हैं बदलाव

CAT 2019 Image Correction Option: आईआईएम कोजिकोड ने कैट 2019 आवेदन फॉर्म में फोटो और सिग्नेचर करेक्शन लिंक किया एक्टिवेट, 30 सितंबर तक कर सकते हैं बदलाव

CAT 2019 Image Correction Option, CAT 2019 Photo Thik Kaise Karein: कॉमन एडमिशन टेस्ट, कैट 2019 की रजिस्ट्रेशन के दौरान अगर आपसे गलत फोटो या हस्ताक्षर अपलोड हो गए हैं, तो आप उन्हें बदल सकते हैं. कैट 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर इमेज/सिग्नेचर करेक्शन का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है.

Advertisement
CAT 2019 Image Correction Option
  • September 28, 2019 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. CAT 2019 Image Correction Option: कॉमन एडमिशन टेस्ट, CAT 2019 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त 25 सितंबर को ही समाप्त हो चुकी है. जिन उम्मीदवारों ने कैट 2019 के लिए आवेदन किया है और वे अगर कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. कैट 2019 आयोजित करने वाले आईआईएम कोजिकोड की ओर से इमेज और सिग्नेचर करेक्शन विंडो के लिंक को एक्टिवेट कर दिया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर 30 सितंबर शाम 5 बजे तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं.

बता दें कि कैट 2019 की वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कैट 2019 एडमिट कार्ड 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार 24 नवंबर 2019 तक डाउनलोड कर सकेंगे. कैट 2019 परीक्षा 24 नवंबर को देशभर में आयोजित की जाएगी. CAT 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के संबंध में जानकारी नीचे लिखे प्वाइंट्स में पढ़ सकते हैं.

CAT 2019 Passport Size Photograph and Signature Specifications: कैट 2019 के लिए पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर संबंधित जानकारी

  1. उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट साइज के आकार की फोटो की स्कैन की गई फोटो 30 मिमी X 45 मिमी होनी चाहिए.
  2. उम्मीदवारों के हस्ताक्षर की स्कैन की गई फोटो 80 मिमी X 35 मिमी के भीतर होनी चाहिए.
  3. सभी स्कैन्ड डॉक्यूमेंट्स .jpg या .jpeg फॉर्मेट में होने चाहिए और उनका साइज 80KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए.
  4. फोटो 150px/ इंच के न्यूनतम रिज़ॉल्यूशन के साथ स्पष्ट होनी चाहिए.
  5. ध्यान रहे कि फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. फोटो का बैकग्राउंड सफेद रंग का होना चाहिए.
  6. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन फॉर्म में अपलोड किए गए हस्ताक्षर और फोटो को ही एडमिट कार्ड पर लगाएं.

RRB Group D Admit Card 2019: आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट www.rrbcdg.gov.in पर करें चेक

UPTET 2019 Notification: उत्तर प्रदेश यूपी टीईटी 2019 एग्जाम नोटिफिकेशन अगले सप्ताह हो सकता है जारी, चेक www.upsessb.org

Tags

Advertisement