Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CAT 2018 photo Correction: कैट 2018 आवेदन में फोटो करेक्शन बंद, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड @iimcat.ac.in

CAT 2018 photo Correction: कैट 2018 आवेदन में फोटो करेक्शन बंद, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड @iimcat.ac.in

CAT 2018 photo Correction: कैट 2018 के आवेदन में फोटो को बदलने का आज आखिरी मौका है. आज कैट 2018 में फोटो करेक्शन की विंडो बंद हो जाएगी. इसलिए जिन आवेदकों ने आवेदन करते समय फोटो अपलोड करने में गलती कर दी है, वो आज आवेदन में फोटो बदल सकते हैं.

Advertisement
CAT 2018 photo Correction
  • October 1, 2018 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CAT 2018 photo Correction आईआईएम कलकत्ता ने सीएटी 2018 परीक्षा के आवेदन में गलत फोटो अपलोड करने वाले आवेदकों के लिए 27 सितंबर को विंडो खोली थी. आज 01 अक्टूबर को कैट 2018 आवेदन में फोटो करेक्शन करने का अंतिम दिन है. इसलिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन में गलत फोटो लगा दिया है, आज शाम 5 बजे तक अपने कैट 2018 आवेदन का फोटो बदल सकते हैं.

आईआईएम कलकत्ता देश भर में आईआईएम समेत विभिन्न बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए कैट 2018 परीक्षा का आयोजन कर रहा है. जिन उम्मीदवारों को कैट 2018 आवेदन में करेक्शन करना है वो आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन में फोटो करेक्शन कर सकते हैं.

कैट 2018 आवेदन में फोटो करेक्शन की सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने 26 सितंबर तक सफलतापूर्वक अपना सीएटी 2018 पंजीकरण पूरा कर लिया है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह उन उम्मीदवारों के लिए मान्य है जिन्होंने लागू पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है और पहले से तय समयसीमा से पहले सीएटी 2018 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत किया है.

आईआईएम कलकत्ता के अनुसार सीएटी 2018 प्रवेश पत्र डाउनलोड प्रक्रिया 24 अक्टूबर को 01:00 बजे परीक्षा से शुरू होगी. सीएटी 2018 परीक्षा 25 नवंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी.

SSC Stenographer 2018 Notification: एसएससी ग्रुप C और D भर्ती के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन @ ssc.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=hYY87ofvKOw

https://www.youtube.com/watch?v=aJEEWiBLUsI

Tags

Advertisement