Advertisement

CAT 2018 Tutorial: आज जारी होंगे कैट 2018 के ट्यूटोरियल, छात्रों को मिलेगा यह बड़ा फायदा

CAT 2018 Tutorials: कैट 2018 एग्जाम 25 नवंबर को आयोजित होगा. इस बार परीक्षा कराने की जिम्मेदारी आईआईएम कोलकाता को दी गई है. आज कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर कैट ट्यूटोरियल्स जारी किए जाएंगे, जिसे देखकर छात्र यह समझ पाएंगे कि उन्हें एग्जाम किस तरह देना है.

Advertisement
CAT,CAT 2018,CAT 2018 mock test,CAT 2018 tutorial,CAT 2018 exam pattern,CAT 2018 questions,CAT 2018 admit card" width="100%">
  • October 17, 2018 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. CAT 2018 के लिए सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है. 25 नवंबर को होने वाले कैट एग्जाम के एडमिट कार्ड अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे. इस साल एग्जाम आयोजित कराने की जिम्मेदारी आईआईएम कोलकाता के पास है, जो एग्जाम ट्यूटोरियल आज (17 अक्टूबर) जारी करेगा. इसमें बताया जाएगा कि एग्जाम में किस तरह के सवाल आएंगे और उनके जवाब देने का क्या तरीका होगा. छात्र  Iimcat.ac.in पर जाकर ट्यूटोरियल्स देख सकेंगे.

कैट एग्जाम की अवधि 180 मिनट की होगी और इसमें 3 सेक्शंस होंगे. सेक्शन 1 में वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन होगा. सेक्शन 2 में डाटा इंटरप्रीटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग से जुड़े सवाल होंगे. सेक्शन 3 में उम्मीदवार की क्वॉन्टिटेटिव एबिलिटी परखी जाएगी. कैट 2018 के प्रश्न पत्र में 100 सवाल आएंगे.

हर सेक्शन के सवालों का जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का वक्त दिया जाएगा और एक सेक्शन खत्म किए बिना वह दूसरे सेक्शन के सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे. हर सेक्शन में कुछ सवाल मल्टीपल-चॉइस नहीं होंगे. उम्मीदवारों को स्क्रीन पर ही सवालों के जवाब टाइप करने पड़ेंगे. ट्यूटोरियल में इसके बारे में भी बताया जाएगा. गणना या कैलकुलेशन के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीन पर बने बेसिक कैलकुलेटर को इस्तेमाल करने की इजाजत होगी.

ट्यूटोरियल्स के कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर मॉक टेस्ट भी उपलब्ध होगा. इससे छात्रों को पता चलेगा कि किस तरह का एग्जाम आएगा और परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्क्रीन कैसी दिखाई देगी. मॉक टेस्ट लॉगिन स्क्रीन में पहले से ही एक डमी और पासवर्ड डला होगा. छात्रों को सलाह दी गई है कि एग्जाम का पैटर्न समझने और सवालों के जवाब किस तरह देने हैं उसके लिए कैट ट्यूटोरियल्स को ध्यान से समझ लें.  

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार में सहायक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को पदों पर करें आवेदन @ bsphcl.bih.nic.in

GPSC Recruitment 2018: जीपीएससी भर्ती 2018 के तहत 765 सहायक प्रोफेसर, एई, एआरओ पदों के लिए करें आवेदन @ gpsc.gujarat.gov.in

 

Tags

Advertisement