Career Options in History Honours Graduation For 12th Arts Students: जिन के अंदर इतिहास को जानने की ललक है वी हिस्ट्री को अपना करियर बना सकते हैं. वे आर्कियोलॉजी, म्यूजियोलॉजी, आर्काइवल जैसे कई विषयों में स्नातक करके अपना करियर बना सकते हैं. यह आपको भिन्न-भिन्न काल के राजनैतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक ढांचे के बारे में जानकारी देता है. इसमें हिस्टॉरियोग्राफी, हिस्टॉरिकल रिसर्च और अनेक विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है.
नई दिल्ली. अगर आप में भी चीजों को जानेने की ललक है तो हिस्ट्री को अपना करियर बना सकते हैं हिस्ट्री में आपको पुरानी सभ्यता, खंडहरों, प्राचीन सिक्के, बर्तन, पुराने किले और हर प्रकार के प्राचीन अवशेष, वस्तुओं से जुड़े कई क्षेत्र बेहतर करियर बना सकते हैं. ऑर्कियोलॉजिकल मॉन्यूमेंट्स, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, कॉइन, सील, बीड, लिट्रेचर, म्यूजिऑलजी, म्यूजियम क्यूरेटर, इतिहासकार जैसे कई कार्य हिस्ट्री से जुड़े है. आर्कियोलॉजी, म्यूजियोलॉजी, आर्काइवल स्टडीज में डिप्लोमा या शॉर्ट-टर्म कोर्स भी कर सकते हैं.
आर्कियलॉजिस्ट
आर्कियलॉजिस्ट का काम रिसर्च पर आधारित होता है यह फील्ज हिस्ट्री लवर्स के लिए बेस्ट माना जाता है. इसमें खुदाई करके पुरानी चीजों को ढूंढना होता है. इसके लिए किसी एक विषय में विशेषज्ञ होना जरूरी है. सिक्किमिस्ट नामक सिक्कों के विशेषज्ञ या फिर पुरानी लिपियों में विशेषज्ञता हांसिल कर सकते हैं. आर्कियलॉजिस्ट सर्वे ऑफ इंडिया अपने विभाग के लिए अलग-अलग पदों पर नियु्क्तियां निकालता है.
म्यूजिऑलजी
म्यूजिऑलजिस्ट का काम संग्रहालय का रख-रखाव का होता है. संग्रहालय के डिजाइन, संगठन और प्रबंधन से संबंधित काम म्यूजिऑलजिस्ट का होता है. द नेशनल म्यूजियम इंस्टीट्यूट से मास्टर्स इन म्यूजियोलॉजी भी कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=TkG7tPMxXvY
म्यूजियम क्यूरेटर
म्यूजियम क्यूरेटर प्राकृतिक इतिहास, धातु, टेराकोटा, वस्त्र, पेंटिग जैसे कई विषयों के विशेषज्ञ होते हैं. इसके अलावा उन्हें रिकॉर्डस भी मेंटेन करके रखना होता है कि कोई वस्तु कहां से पाई गई है वह कितना पुराना है.
इतिहासकार
एक इतिहासकार का काम इतिहास का अध्यन करना और उसकी रिसर्च करने का होता है. उनका काम रिसर्च करने और पब्लिक रिलेशन से संबंधित होता है. इतिहासकर बनने की शर्त इतिहास में स्नातक की डिग्री होती है.
इतिहासकार एक्सपर्ट्स
इतिहासकार एक्सपर्ट्स की प्रोडक्शन हाउस की दुनिया में काफी मांग है. प्रोडक्शन हाउस में वेशभूषा, आभूषण, फिल्म सेट के लिए रिसर्च का काम इतिहासकार एक्सपर्ट्स का होता है.
टीचर
जिन लोगों को टीचिंग में रुचि है, वह इस विषय के साथ आप इस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं.
सिविस सर्विस
अगर आपकी इतिहास पर मजबूत पकड़ है तो आप सिविल सेवी परीक्षा में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इतिहास सिविल परीक्षा देने वालों का पसंदीदा सब्जेक्ट रहा है.
डिसक्लेमर- ये लेख एक्सपर्ट की सलाह नहीं है. बस एक कोशिश है ये बताने की क्या विकल्प हैं. स्टुडेंट् अपने सबसे मजबूत पक्ष को खुद जानते हैं. इसलिए करियर या विषय चुनने में उस सबजेक्ट में रुचि और ताकत को ध्यान में रखकर स्वयं फैसला करें.