Career In Agriculture: एग्रीकल्चर फील्ड में बनाएं शानदार करियर, लाखों में होती है कमाई

नई दिल्ली। आज के समय में कृषि एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है, जो लोगों की थाली में भोजन पहुंचाने के साथ-साथ लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार(Career In Agriculture) भी देता है। इस समय एग्रीकल्चर और इससे जुड़ी फील्ड में दिन-ब-दिन ग्रोथ हो रहा है। गौरतलब है कि साल 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत […]

Advertisement
Career In Agriculture: एग्रीकल्चर फील्ड में बनाएं शानदार करियर, लाखों में होती है कमाई

Nidhi Kushwaha

  • March 9, 2024 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। आज के समय में कृषि एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है, जो लोगों की थाली में भोजन पहुंचाने के साथ-साथ लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार(Career In Agriculture) भी देता है। इस समय एग्रीकल्चर और इससे जुड़ी फील्ड में दिन-ब-दिन ग्रोथ हो रहा है। गौरतलब है कि साल 2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 42 प्रतिशत से अधिक वर्कफोर्स एग्रीकल्चर की फील्ड में काम कर रही है। ऐसे में नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में इस सेक्टर ने करीब 40 प्रतिशत की ग्रोथ की है जो कि लगातार बढ़ती जा रही है।

एग्रीकल्चर में बनाएं कैरियर

एग्रीकल्चर के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई कोर्स उपलब्ध हैं। जिनका आप अपनी सुविधा और पसंद के मुताबिक चयन कर सकते हैं। इस फिल्ड में एंट्री करने के लिए जरूरी है कि आपने 12वीं साइंस विषयों से पास की हो। जिसके बाद आप कई प्रकार के कोर्स कर सकते हैं जैसे-

  • बीएससी एग्रीकल्चर
  • बीएससी फिशरीज.
  • यहां से कर सकते हैं कोर्स
  • इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जोधपुर
  • पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना
  • बीएससी एनिमल हस्बैंड्री
  • बीएससी एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स एंड फार्म मैनेजमेंट
  • बीएससी हॉर्टिकल्चर
  • बीएससी फॉरेस्ट्री
  • बीएससी सॉयल एंड वॉटर मैनेजमेंट
  • बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, हिसार
  • इंद्रा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
  • आर्चाय एन जी रंगा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी

प्रवेश परीक्षा से होगा चयन

एग्रीकल्चर में यूजी और पीजी दोनों तरह के कोर्स कर सकते हैं। इसमें पीजी करने के लिए ये आवश्यक है कि आपने यूजी इसी विषय से किया हो। इसमें सभी कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा देनी होती है। जिसमें चयन होने के बाद ही एडमिशन मिलता है। साथ ही अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल जाने के बाद अच्छा प्लेसमेंट भी मिलता है।

जानें टॉप रिक्रूटर्स

  • नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड
  • इंडियान काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च
  • नेशनल एग्रो इंडस्ट्री
  • फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
  • इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • नेशनल एग्रीकल्चर बैंक फॉर रिसर्च एंड डेवलेपमेंट
  • नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड

इन पदों पर कर सकते हैं काम

बता दें कि एग्रीकल्चर के क्षेत्र में आप अपनी पसंद के मुताबिक ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं। जिसमें फूड साइंटिस्ट, बायोकेमिस्ट, एग्रीकल्चर लॉयर, एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट, इंजीनियर्स, साइंटिस्ट, एनिमल जेनेटिसिस्ट, एग्रोनॉमी सेल्स मैनेजर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। साथ ही सैलरी भी पदों के मुताबिक मिलती है। मोटे तौर पर देखा जाए तो, इस क्षेत्र में साल के करीब 4 लाख से लेकर 8 लाख तक की कमाई आराम से की जा सकती है।

Advertisement