CAPF Recruitment 2019: एसएससी और यूपीएससी के तहत सीएपीएफ में निकली 76, 578 पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें डिटेल्स

CAPF Recruitment 2019: एसएससी और यूपीएससी के तहत गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 76 हजार 578 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. जिनमें 54 हजार 953 कॉन्सटेबल, 1 हजार 73 सब इंस्पेक्टर, 466 असिसटेंट कमांडेंट लेवल और करीब 20 हजार अन्य विभागों के कई पदों पर यह भर्ती निकाली गई है

Advertisement
CAPF Recruitment 2019: एसएससी और यूपीएससी के तहत सीएपीएफ में निकली 76, 578 पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें डिटेल्स

Aanchal Pandey

  • February 6, 2019 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने स्टाफ सलेक्शन कमिटी (एसएससी) के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 76 हजार, 578 बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. इन भर्तियों में से 54 हजार 953 भर्ती कॉन्सटेबल पदों पर की जाएगी. जिनमें सीआरपीएफ के 21 हजार 566, बीएसएफ के 16 हजार, 984, सशत्र सीमा बल (एसएसबी) के 8 हजार 546, इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के 4 हजार 126 और आसाम राइफल्स के 3 हजार 76 पदों पर कॉन्सटेबल भर्ती की जाएगी. इन 54, 953 भर्तियों में से 7 हजार, 646 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन सभी पदों पर भर्ती के लिए एसएससी 11 फरवरी से 11 मार्च के बीच कंप्युटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन करेगा.

सब-इंस्पेक्टर लेवल पर सीएपीएफ के 1 हजार 73 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बीएसएफ के 508, सीआरपीएफ के 274, एसएसबी के 206 और आईटीबीपी के 85 पदों पर यह भर्ती की जाएगी. सब-इंस्पेक्टर लेवल की भर्ती में 38 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे. इन सभी पदों पर 12 मार्च से 16 मार्च के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.

वहीं असिसटेंट कमांडेंट लेवल के 466 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती में योग्य उम्मीदवार का चुनाव यूपीएससी के द्वारा किया जा रहा है. बीते 10 जनवरी को लिखित परीक्षा को आयोजित कराया गया जिसमें से चुने हुए सभी उम्मीदवारों को फिजिकल और मेडिकल परीक्षा के लिए हाजिर होना होगा. इसकी प्रक्रिया 25 फरवरी से शुरू की जाएगी. वहीं बची हुई 20 हजार 86 भर्तियां अलग-अलग पद जैसे मेडिकल, पैरामेडिकल, इंजीनियरिंग समेत कई विभागों में की जाएगी.

Engineers MBA Apply Sweeper Jobs: बेरोजगारी की मार, तमिलनाडु में 4 हजार से ज्यादा इंजीनियर और एमबीए डिग्री वालों ने स्वीपर के लिए किया अप्लाई

Railway Jobs 2019: भारतीय रेलवे 2019 में करेगा 4 लाख से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Advertisement