नई दिल्ली: आपने अक्सर महिला आईएएस अफसरों को साड़ी में देखा होगा। आपको बता दें, साड़ी पहनने का उनका ये सफर यूपीएससी इंटरव्यू से शुरू हुआ, ट्रेनिंग और फिर सर्विस तक चलता रहा। लेकिन क्या उनके लिए साड़ी पहनना अनिवार्य है या ऐच्छिक? जानिए खुद महिला आईएएस अधिकारी इस बारे में क्या सोचती हैं।
स्थान के अनुसार पोशाक
Quora पर किसी ने पूछा कि क्या महिला IAS अधिकारियों को पश्चिमी औपचारिक पोशाक पहनने की अनुमति है? इस बारे में आईएएस इरा सिंघल ने लिखा, मैं तो पहनती हूं। मैं सूट में बहुत सहज महसूस नहीं करती और मैं साड़ी नहीं पहन सकती। इसलिए मैं ऑफिस में वेस्टर्न फॉर्मल वियर पहनती हूं। सामान्य तौर पर, आप अपनी पोस्ट के आधार पर कुछ भी उपयोग कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि वहां के लोग आपके साथ कम्फर्टेबल हों।
आईएएस इरा सिंघल के मुताबिक वेस्टर्न ड्रेस पहनने वाली महिला आईएएस ऑफिसर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि लोकेशन के हिसाब से उनके कपड़े खराब न दिखें। वह खुद फिलहाल मेट्रो सिटी में कार्यरत हैं और यहां के नियम ग्रामीण जिलों से बेहतर हैं। वह वहां के जनता को कुछ अलग नहीं दिखतीं और लोगों को उन्हें इस तरह देखकर भी अजीब या अलग नहीं लगता. इसके कारण उनके बीच संबंध बना रहता है।
IAS इरा सिंघल ने भी अपने Quora के जवाब में लिखा है कि एक IAS का पहला कर्तव्य समाज के प्रति (IAS Responsibility) होता है। आप हर जगह वेस्टर्न कपड़े नहीं पहन सकते। एक सरकारी अधिकारी होने के नाते आपको अपनी गरिमा का ख्याल रखना होगा। साथ ही यह भी ध्यान रहे कि आपके लोग आपसे आसानी से संपर्क कर सकें और अपनी समस्या लेकर आपके पास आ सकें। बेहतर होगा आप वही पहनें जो आप और बाकी सभी के लिए आरामदायक हो।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…