Calcutta University Entrance Date 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करें आवेदन wwww.caluniv.ac.in

Calcuttar University Entrance Date 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी में UG, PG में एडमिशन के लिए हो जाएं तैयार. कलकत्ता यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर B.Tech, B.A, B.Sc, B.Com और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर M.Tech, M.Ed, L.L.M, M.Sc, M.A, M.Com, MBA जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसके अलावा कलकत्ता यूनिवर्सिटी Integrated B.Li.Sc, BA-LLB जैसे कोर्स भी करवाता है.

Calcutta University Entrance Date 2019
inkhbar News
  • May 13, 2019 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Calcutta University Entrance Date 2019: कलकत्ता यूनिवर्सिटी कई UG, PG कोर्स करवाता है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन स्तर पर B.Tech, BA, BSc, B.Com जैसे कोर्स मौजूद हैं. उसी तरह पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर M.Tech, M.Ed, LL.M, M.Sc, M.A, M.Com, MBA  जैसे कई कोर्स मौजूद है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी Integrated B.Li.Sc और BA-L.L.B  जैसे कोर्स भी करवाती है. कलकत्ता यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन ऑफलाइन दोनो माध्यम के जरिए कर सकते हैं. कोर्स की अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.caluniv.ac.in पर जाकर ले सकते हैं.

  • B.Tech में एडमिशन पश्चिम बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्सामिनेशन (WBJEE) के स्कोर्स के आधार पर होगा.
  • M.Tech, M.Ed, LL.M, M.Sc, M.Sc (Ag) में एडमिशन यूनिवर्सिटी की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है.
  • M.Tech के कुछ विशेष प्रोग्राम में GATE के स्कोर्स के आधार पर टेस्ट होता है. इसके अलावा M.Tech (Pharmaceuticals & Fine Chemical Technology) में एडमिशन GPAT के स्कोर्स के आधार पर होगा.
  • पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर M.A, M.Com और M.Li.Sc में एडमिशन पिछली डिग्री के मार्कस के आधार पर होगा.
  • MBA कोर्स की चाहत रखने वाले छात्रों को CAT या MAT का एग्साम देना होगा. उसी के स्कोर्स के आधार पर इस कोर्स में एडमिशन होगा.
  • ग्रेजुएशन स्तर पर BA, BSc B.Com, जैसे कोर्सेज में एडमिशन योग्यता डिग्री के आधार पर होता है. वहीं B.Li.Sc, Integrated B.Li.Sc and BA-LL.B जैसे कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्साम आयोजित करवाती है.
  • M.Phil और Ph.D में एडमिशन रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (RET) और इंटरव्यू के आधार पर होता है. CSIR/ UGC NET-JRF योग्य छात्रों को RET देने की जरूरत नहीं.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन स्तर पर एडमिशन की प्रक्रिया 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद ही होगी. उसके बाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट wwww.caluniv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी की स्थापना 24 जनवरी 1857 में हुई थी. कलकत्ता यूनिवर्सिटी UGC,NAAC,AIU, AICTE से एफिलिएटिड है. 

Jadavpur University Entrance Date 2019: जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.jaduniv.edu.in

Hyderabad University Entrance Date 2019: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जल्द करें आवेदन www.uohyd.ac.in

 

Tags