ICAI CA Students Protest: देशभर के हजारों सीए स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, आईसीएआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सीए स्टूडेंट्स का कहना है कि सीए फाइनल और अन्य परीक्षाओं की कॉपियां सही तरीके से नहीं जांची जा रही हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि सीए एग्जाम की कॉपियां जांचने के दौरान आईसीएआई पारदर्शिता बनाए और कॉपी जांचने की प्रणाली को सही करे, ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो.
नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया, आईसीएआई के खिलाफ देशभर के सीए स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इन स्टूडेंट्स की मांग है कि आईसीएआई की ओर से सीए परीक्षाओं की कॉपियां सही से चेक नहीं की जाती हैं. आईसीएआई की एग्जाम कॉपियां जांचने की प्रणाली से हजारों सीए स्टूडेंट्स नाखुश हैं. पिछले दो दिन से आईसीएआई के खिलाफ राजधानी दिल्ली समेत अन्य शहरों में छात्रों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इनका कहना है कि पिछले महीने आए सीए फाइनल रिजल्ट में करीब 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स की कॉपियां चेक करने में गड़बड़ी पाई गई थी. उन्हें इसके खिलाफ ऑब्जेक्शन उठाने का अधिकार तक नहीं है. सीए स्टूडेंट्स की मांग है कि आईसीएआई सीए परीक्षाओं की कॉपियां जांचने में पारदर्शिता लाए और एक सही प्रणाली विकसित करे, ताकि हजारों स्टूडेंट्स के करियर के साथ खिलवाड़ न हों. देशभर के सीए स्टूडेंट्स ने ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #dearicaipleasechange के नाम से मुहिम भी चला रखी है.
दिल्ली से सीए फाइनल की तैयारी कर रहे छात्र प्रतीक वालिया का कहना है कि आईसीएआई सीए स्टूडेंट्स की कॉपियां सही तरह से चेक नहीं कर रहा है. रिजल्ट आने के बाद जब स्टूडेंट्स ने अपनी कॉपियां देखने के लिए मंगाई तो उसमें पाया गया कि करीब 500 से ज्यादा कॉपियां सही से चेक नहीं की गईं. स्टूडेंट्स ने पेपर में प्रश्नों का सही जवाब दिया फिर भी उनके मार्क्स काटे गए. रिचेकिंग की सुविधा नहीं होने की वजह से सीए स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान के उदयपुर से सीए फाइनल स्टूडेंट रोनक रांका का कहना है कि सीए परीक्षाओं की कॉपियां इंस्टीट्यूट से बाहर चेक होने जाती हैं. प्रैक्टिस कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ये कॉपियां चेक करते हैं. इस दौरान आईसीएआई द्वारा निगरानी नहीं रखी जाती है. कई बार तो कॉपी चेक करने वाले सीए खुद अपने आर्टिकलशिप कर रहे छात्रों से ही एग्जाम कॉपियां चेक करवा देते हैं. जिससे गलतियां होना लाजमी है.
इनका कहना है कि रिजल्ट आने के बाद यदि किसी स्टूडेंट को लगता है कि उसके नंबर कम आए हैं तो वह रिटोटलिंग के लिए अपनी कॉपी दोबारा भेज सकता है. रिटोटलिंग के दौरान सिर्फ मार्क्स की दोबारा जांच की जाती है, कॉपियों की रिचेकिंग नहीं होती है. साथ ही यदि किसी स्टू़डेंट को लगता है कि उसकी कॉपी सही से चेक नहीं की गई है तो उसे ऑब्जेक्शन उठाने का कोई अधिकार नहीं है. इनकी मांग है कि अन्य बोर्ड परीक्षाओं की तरह आईसीएआई भी अपने इंस्टीट्यूट के अंदर ही कॉपी चेक करने की व्यवस्था बनाए. ताकि सीए स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके.
Sir @PiyushGoyal See the level of Evaluation student got 41 after checking while they gave just 14 by reversing in final results. Aise kaise chalega #ICAI kab Tak demand supply ka excuse doge aap #DearICAIPleaseChange #ICAIReforms #icaipleasechange #dearicaipleasechange pic.twitter.com/lPvVRyrlrV
— Himanshu Kaushik (@ImkHimansh) September 24, 2019
REAL EYE OPENER: When 41 marks in answerbook = 14 marks in result. #dearicaipleasechange pic.twitter.com/3kJeV3Ii0u
— Rajat Sial (@RAJATSIAL) September 24, 2019
Snapshots from protest at ICAI HQ in Delhi today #dearicaipleasechange pic.twitter.com/BeL1E1j19N
— CAclubindia (@CAclubindia) September 23, 2019
https://twitter.com/DeekshaGoyal4/status/1176460462663204864
सीए गौरव पाटीदार का इस मुद्दे पर कहना है कि सीए परीक्षाओं की कॉपियां जांचने की व्यवस्था पारदर्शी नहीं है. आईसीएआई ने इसके लिए जो व्यवस्थान बना रखी है इसके बारे में बाहर किसी को पता नहीं है. जिससे स्टूडेंट्स को पता नहीं है कि उनकी कॉपियां कौन चेक करता है और कैसे चेक करता है. सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटो-वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें साफ नजर आ रहा है कि ट्रेन में चलते हुए कोई सीए परीक्षा की कॉपियां चेक कर रहा है. इनका कहना है कि आईसीएआई खुद अपनी निगरानी में कॉपियां चेक करे तो ज्यादा बेहतर होगा.
Ab nahi rukenge. #dearicaipleasechange
Please don't change the hashtag, otherwise, it will be removed from the trending section. pic.twitter.com/qPzvoSfiDN— Neeraj Arora 🇮🇳 (@neerajarora91) September 24, 2019
We just want what we deserve and nothing more.. @theicai please bring #ICAIReforms
CA students protesting before Indore branch of ICAI..
@canacofficial@PiyushGoyal@sudhirchaudhary@aajtak@ZeeNews@sardanarohit#dearicaipleasechange pic.twitter.com/2HghZMP0s9— Aditi Bhatnagar (@AdieTie) September 24, 2019
200-500 zada lelo, paper thik se check karwalo. #dearicaipleasechange pic.twitter.com/kmPFXma3C0
— Neeraj Arora 🇮🇳 (@neerajarora91) September 24, 2019
फिलहाल इस मुद्दे पर देशभर के सीए स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर अपनी राय रख रहे हैं और बदलाव की मांग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक आईसीएआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हमने आईसीएआई के हेड ऑफिस में कई बार फोन के जरिए संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला. यदि आईसीएआई की तरफ से संपर्क होता है तो उनका बयान यहां अपडेट कर दिया जाएगा.