Advertisement

ICAI CA CPT Result 2018: 23 जनवरी को जारी होगा आईसीएआई सीए सीपीटी टेस्ट 2018 का रिजल्ट @icai.org

ICAI CA CPT Result 2018: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए सीपीटी टेस्ट परीक्षा 2018 का रिजल्ट 23 जनवरी को जारी किया जाएगा. चांटर्ड अकाउंट के कोर्स में एडमिशन लेने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट अपना मार्कशीट आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइड icai.org के जरिए इस तरह से डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement
ICAI CA 2018 results
  • January 21, 2019 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICAI CA CPT Result 2018: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) सीए सीपीटी परीक्षा 2018 का रिजल्ट 23 जनवरी को जारी करने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार 23 जनवरी की शाम 6 बजे तक  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर रिजल्ट का ऐलान कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद कैंडिडेट अपना रिजल्ट और मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे. 

गौरतलब हो कि आईसीएआई ने नवंबर 2018 में सीए सीपीटी टेस्ट परीक्षा आयोजित की थी. इस परीक्षा में कॉमर्स फिल्ड के हजारों कैंडिडेट शामिल हुए थे. अब 23 जनवरी को आने वाले रिजल्ट के बाद तैयार मेरिट लिस्ट के हिसाब से आवेदकों को देश के अलग-अलग वाणिज्य कॉलेजों से सीए की पढ़ाई में एडमिशन दिया जाएगा. बताते चले कि वाणिज्य के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाने के लिए सीए सीपीटी की पढ़ाई को बेहतर विकल्प माना जाता है.

ऐसे चेक कर सकेंगे आईसीएआई सीए सीपीटी परीक्षा 2018 का रिजल्ट (ICAI CA CPT Result 2018)
1. आवेदक सबसे पहले आईसीएआई सीए सीपीटी की आधिकारिक वेबसाइट @icai.org पर जाएं.
2. होमपेज पर नोटिफिकेशन बॉक्स में सीए सीपीटी परीक्षा 2018 का लिंक दिया जाएगा. (रिजल्ट जारी होने के बाद)
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. 

4. नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ वर्थ सबमिट करें.
5. जरूरी जानकारियों को सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट करवा लें.

सीए सीपीटी डिग्री होल्डर स्टूडेंट्स को न केवल बेहतर सैलरी वाले जॉब ऑफर होते हैं बल्कि उनके पास चार्टर्ड अकाउंट का प्राइवेट फर्म बना कर भी बंपर कमाई का मौका होता है. रिजल्ट जारी किए जाने के बाद यदि कोई कैंडिडेट अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हो तो उनके पास अंकों की दोबारा जांच कराने का विकल्प रहता है. रिजल्ट जारी किए जाने के एक महीने के भीतर असंतुष्ट आवेदक अपनी कॉपी को दोबारा चेक करा सकते हैं. 

UPSC Civil Services 2019 Schedule: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 (IAS) का पूरा शेड्यूल, जानें कब होगी प्री और मेन्स की परीक्षा 

RRB JE Recruitment 2019: आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, जानें कैसे होती है जेई की परीक्षा

Tags

Advertisement