Advertisement

ICAI CA फाइनल मई और CPT जून 2018 रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐेसे करें चेक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही CA CPT परीक्षा जून 2018 और CA फाइनल परीक्षा मई 2018 के नतीजे जुलाई माह के बीच तक जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने की सूचना आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर दे दी जाएगी.

Advertisement
CA Final Examination May 2018 Results and CA CPT June 2018 Results expected to release soon by ICAI
  • July 15, 2018 7:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही CA फाइनल परीक्षा मई 2018 और CA CPT परीक्षा जून 2018 का रिजल्ट घोषित कर सकता है. ICAI के आखिरी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जुलाई महीने के बीच तक CA कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट, CPT और फाइनल परीक्षा 2018 के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें कि यह सूचना ICAI के जॉइंट सेक्रेटरी एग्जाम ने जारी की.

हालांकि ऑफिशियल सूचना के मुताबिक, इन रिजल्ट की अभी तक कोई तय तारीख साफ नहीं हो पाई है. जब भी रिजल्ट जारी किया जाएगा तो उसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर दे दी जाएगी. बता दें कि ICAI ने जुलाई 2018 में CA CPT 2018 परीक्षा आयोजित की थी. वहीं CA फाइनल परीक्षा का आयोजन मई 2018 में किया गया था.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर रिजल्ट को लेकर फैली झूठी खबरों की वजह से आईसीएआई ने इस साल जून महीने में सूचना देकर कनफर्म किया था कि रिजल्ट जुलाई महीने के बीच तक जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में जो भी छात्र इन परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस मामले में किसी भी अपडेट या रिजल्ट के नतीजों को चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.

बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) जल्द ही इन नतीजों की तारीख की सूचना जारी कर सकता है. नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए icai.org, icaiexam.icai.org. पर जाकर देख सकते हैं.

Indian Railway Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में नौकरी के शानदार मौके, आरआरबी इन कैटेगरियों में कर रही है भर्ती

SBI Clerk recruitment 2018: क्लर्क ग्रेड के लिए निकली 9000 से ज्यादा की बंपर भर्ती

https://www.youtube.com/watch?v=8lHkF3ICPOY

Tags

Advertisement