Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • C DAC Common Admission Test 2019 Rank Card: सी डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट सीएटी 2019 रैंक कार्ड आज होंगे जारी, www.cdac.in से करें डाउनलोड

C DAC Common Admission Test 2019 Rank Card: सी डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट सीएटी 2019 रैंक कार्ड आज होंगे जारी, www.cdac.in से करें डाउनलोड

C DAC Common Admission Test 2019 Rank Card: सी डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट सीएटी 2019 के लिए रैंक कार्ड आज जारी किए जाएंगे. रैंक कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपने रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां उम्मीदवार जानकारी पा सकते हैं कि कैसे अपने रैंक कार्ड की जांच कर उन्हें डाउनलोड करें.

Advertisement
CDAC C CAT Admit Card 2019 Released
  • July 10, 2019 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सी डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट (सी सीएटी) अगस्त सत्र परीक्षा रैंक कार्ड आज जारी होने की संभावनाएं हैं. सी-कैट परीक्षाएं जून के महीनों में (सालाना सत्र में प्रवेश के लिए) और दिसंबर (फरवरी सत्र में प्रवेश के लिए) में वार्षिक रूप से आयोजित की जाती हैं. आज जारी किए जाने वाले रैंक कार्ड उन उम्मीदवारों के लिए हैं जो जून के महीने में सी-कैट परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. सी-कैट जून परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सी-डीएसी पीजी डिप्लोमा कोर्स के अगस्त 2019 बैच के लिए प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य होंगे.

सी-डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट रैंक कार्ड जारी होने के बाद सी-कैट 2019 काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले दौर के तहत पाठ्यक्रमों और केंद्रों के ऑनलाइन चयन को भी शुरू किया जाएगा. उम्मीदवार 16 जुलाई 2019 तक अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत कर सकेंगे. सीट आवंटन प्रक्रिया के पहले दौर के परिणाम 18 जुलाई 2019 को जारी होने की उम्मीद है. जबकि, उम्मीदवारों के पास 25 जुलाई (शाम 5 बजे) तक होगा. पहली काउंसलिंग राउंड के तहत उन्हें आवंटित सीटों को सुरक्षित करने के लिए पहली किस्त शुल्क जमा करना होगा.

सी-डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट (सी-कैट) अगस्त 2019 परीक्षा रैंक कार्ड की जांच कैसे करें

जून के महीने में सी डीएसी कॉमन एडमिशन टेस्ट (सी कैट) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सी कैट 2019 रैंक कार्ड की जांच करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.cdac.in पर जाएं.
  • मुख पृष्ठ पर सी-कैट रैंक कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा.
  • आवश्यक लॉगिन विवरण यानि अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • आपका रैंक कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रैंक कार्ड की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

उम्मीदवार आगे की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अगली परीक्षा तारिखों की जानकारी प्राप्त होगी.

CISF Head Constable Ministerial Admit Card 2019 Released: सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड जारी www.cisf.gov.in

JoSAA Fourth Round Counselling 2019: ज्वाइंट सीट एलॉकेशन अथॉरिटी जोसा ने जारी की चौथे राउंट की सीट एलॉटमेंट लिस्ट, www.josaa.nin.in पर करें चेक.

Tags

Advertisement