नई दिल्ली: Staff Selection Commission (SSC) ने ग्रुप C और B की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आवेदक SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। CGL 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 मई है।
SSC CGL 2023 परीक्षा के लिए ग्रुप B और C की 7,500 रिक्तियां भरी जाएंगी। हालांकि, इन पदों की संख्या बढ़ाई या घटाई जा सकती है। इनमें विभिन्न विभागों में Assistant, Assistant Officer, Inspector, Sub Inspector, Junior Statistician, Auditor, Accountant & Senior Divisional Clerk सहित कई पद शामिल हैं।
CGL की परीक्षा दो चरणों में होगी। ये चरण टीयर 1 और टीयर 2 हैं। आपको बता दें, टीयर 1 परीक्षा एक घंटे तक चलेगी। इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें आपसे जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश (General Intelligence, General Awareness, Quantitative Aptitude and English) के सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक खंड के लिए 25 प्रश्न होंगे। टीयर 2 की परीक्षा पिछले साल बदल दी गई थी। इस बार भी इसमें तीन पेपर होंगे।
लिखित परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को सभी सेक्शन में क्वालीफाई करना ज़रूरी है।
SSC CGL 2023 परीक्षा के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए। CGL में अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग है। SSC CGL 2023 परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। एसएससी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी है। लेकिन अभी परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, फेज 2 परीक्षा की जानकारी बाद में दी जाएगी।
1: SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2: यदि आप अभी तक रजिस्ट नहीं हैं, तो अपनी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्टर करें।
3: रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
4: आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें।
5 – फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट को सेव कर लें।
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…