नई दिल्ली. बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बीटीएससी ने जेई भर्ती 2019 के लिए अधिसूचना जारी करके ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लगभग 6,000 जूनियर इंजीनियर पदों पर बिहार सरकार के तहत नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. बीटीसीएस बिहार जेई 2019 में भर्ती केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी. बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 6379 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
11 मार्च 2019 को आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 अप्रैल 2019 तक बीटीएससी बिहार 6379 जूनियर इंजीनियर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 11 मार्च 2019 से 15 अप्रैल 2019 तक लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बीटीसीएस बिहार जेई जॉब्स 2019 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा मांगी गई है.
बिहार तकनीकी सेवा आयोग जेई भर्ती 2019:
– जरूरी तारीख:
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2019 निर्धारित की गई है. इससे पहले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने होंगे.
-पद:
कुल 6379 पदों पर भर्ती निकली है. ये भर्ती सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पदों के लिए है.
– शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
– आयु सीमा:
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होन चाहिए.
आवेदन शुल्क:
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. एससी उम्मीदवारों को केवल 50 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
बीटीसीएस बिहार जेई भर्ती 2019 के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 11 मार्च 2019 से 15 अप्रैल 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर पहले रजिस्टर करें. आवेदन पत्र में पूछी गई जरूरी जानकारी भरें. सब्मिट करें.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…