BTE UP Polytechnic Diploma Even semesters results 2019: बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) इवेन सेमेस्टर रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज शाम तक जारी कर सकता है. यूपी पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकेंगे.
लखनऊ. BTE UP Polytechnic Diploma Even semesters results 2019: बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP) इवेन सेमेस्टर का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आज शाम तक जारी कर सकता है. यूपी पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bteup.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. यूपी पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा डिटेल्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है. यूपी पॉलिटेक्निक 2वीं, 4वीं, 6वीं सेमेस्टर की परीक्षा मई और जून महीने में आयोजित की गई थी.
रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी पॉलिटेक्टिक इवेन सेमेस्टर की परीक्षा में राज्यभर के विभिन्न सेंटरों से लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. विभाग की तरफ से परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित की गई थी. किसी भी सेंटर से नकल होने की कोई खबर नहीं आई थी. यूपी पॉलिटेक्निक इवेन सेमेस्टर में सफल होने वाले अभ्यर्थियों संबंधित कॉलेज या फिर बोर्ड की हेड ऑफिस से अपनी मार्क्सशीट प्राप्त कर सकेंगे.
बीटीईयूपी रिजल्ट कैसे करें चेक : BTEUP results 2019 here’s how to download
https://www.youtube.com/watch?v=YeWFgutAN_g