BSTC result 2018: GGTU ने जारी किया बीएसटीसी एंट्रेस रिजल्ट @ bstcggtu2018.com

BSTC result 2018: गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) के बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स के एंट्रेस कोर्स का रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. इस परीक्षा के बाद छात्र टीचिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं. राजस्थान की फेमस जीजीटीयू इस साल से इस कोर्स का जिम्मा संभाला है. छात्र रिजल्ट जानने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement
BSTC result 2018: GGTU ने जारी किया बीएसटीसी एंट्रेस रिजल्ट @ bstcggtu2018.com

Aanchal Pandey

  • June 6, 2018 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) के बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है. GGTU की ओर से आधिकारिक बयान में बताया गया था कि इन परीक्षाओं का रिजल्ट 6 जून को जारी किया जाएगा. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय ने पहली बार इस एंट्रेस एग्जाम का जिम्मा संभाला था. घोषित हुए परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर bstcggtu2018.com जाएं.

इस एग्जाम में जालोर की जयराम ने 515 अंक हासिल कर परीक्षा में टॉप किया है. वहीं पूजा गौर दूसरे स्थान पर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एंट्रेस टेस्ट के लिए 53774 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जीजीटीयू ने राजस्थान के अलग अलग सेंटर पर परीक्षा का आयोजन करवाया था. ये परीक्षा मई में हुई थे जिसके लिए 23 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थें.

गोविन्द गुरु ट्राइबल यूनिवर्सिटी (GGTU) एंट्रेस टेस्ट का रिजल्ट ऐसे देखें
1: छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले GGTU की आधिकारिक वेबसाइट bstcggtu2018.com पर जाएं.
2: GGTU की वेबसाइट पर रिजल्ट 2018 टैब शो होगा, इस लिंक पर क्लिक करें.
3: इस लिंक पर आपको BSTC 2018 Result का लिंक दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
4: इस लिंक में अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें.
5: सभी डिटेल भरने के बाद एक बार चेक करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

MSBSHSE SSC result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजे इस तारीख को होंगे जारी, ऐसे करें चेक

BSEB 12th Result 2018: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज होगा 4.30 बजे घोषित, ऐसे देखें

Tags

Advertisement