BSF recruitment 2019: भारतीय सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

BSF recruitment 2019: भारतीय सेना की तैयारी कर रहें अभ्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं.

Advertisement
BSF recruitment 2019: भारतीय सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Aanchal Pandey

  • January 30, 2019 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. BSF recruitment 2019: अगर आप भी सेना में जाकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) 1750 खाली पड़े पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. वैकेंसी से संबंधित जानकारी अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट davp.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं.

बीएसएफ भर्ती के लिए विभाग जल्द रोजगार न्यूज पेपर में नोटिफिकेशन जारी करेगा. इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट bsf.nic.in पर जाकर फार्म का आवेदन कर सकते हैं. davp.nic.in की नोटिफिकेश की मानें तो इन पदों पर फार्म भरने के लिए न्यूनतम योग्यता 10 पास रखी गई है.

BSF recruitment 2019: Vacancy details (किस पोस्ट के लिए कितने पद हैं)

कुल पद- 1750

  1. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (कॉबलर)- 32
  2. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (टेलर)- 36
  3. कांस्टेबल कारपेंटर- 13
  4. कांस्टेबल कुक- 561
  5. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (W/C)- 330 पद
  6. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (W/M)0 – 253 पद
  7. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (नाई)- 146
  8. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (स्वीपर)- 389
  9. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (वेटर) – 09
  10. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (पेंटर) – 01
  11. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (ड्रॉट्समैन)- 01

BSF recruitment 2019: Female candidates Vacancy details (महिला अभ्यार्थियों के लिए)

  1. कांस्टेबल ट्रेड्समैन (टेलर)- 02

BSF recruitment 2019: Educational qualifications (शैक्षिक योग्यता)

  1. बीएसएफ फार्म अप्लाई करने के लिए अभ्यार्थी 10वीं पास हो इसके अलावा उसकी अधिकतम उम्र 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

BSF recruitment 2019: Pay scale (सैलरी और भत्ते)

  1. बीएसएफ में चयनित होने वाले अभ्यार्थियों के लिए तनख्वाह 21,700 रूपए रखी जाएगी और सरकार के नियम मुताबिक उन्हें भत्ते भी दिए जाएंगें.

BSF recruitment 2019: How to apply (बीएसएफ में इन पदों के लिए कैसे भरें फार्म)

इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फार्म भर सकते हैं. फार्म भरने के लिए सिर्फ 30 दिन का समय मिलेगा. ये 30 तीन रोजगार न्यूजपेपर में जारी किए गए नोटफिकेशन काउंट किए जाएंगे.

UPSC CAPF AC Recruitment 2018: यूपीएससी सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के 398 पद के लिए भर्ती, जानें पूरी जानकारी @ upsc.gov.in

UP PCS-J Exam Result: यूपीपीसीएस जे रिजल्ट जल्द होगा जारी, @uppsc.up.nic.in पर ऐसे देखें

Tags

Advertisement