Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BSF Recruitment 2019: भारतीय सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्तियां, कैसे करे अप्लाई

BSF Recruitment 2019: भारतीय सीमा सुरक्षा बल कांस्टेबल पदों पर निकली बंपर भर्तियां, कैसे करे अप्लाई

BSF Recruitment 2019: देश की सेवा करने का अगर आप के अंदर जुनून है तो आप के लिए अच्छी खबर है. भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कांस्टेबल सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है.

Advertisement
BSF recruitment 2019
  • January 25, 2019 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भारतीय सीमा सुरक्षा बल(BSF) ने कांस्टेबल(TRADESMEN) भर्ती के लिए एप्लिकेशन जारी कर दिया है. इसके भर्ती के तहत कुल 1763 पद भरे जाएंगे. अभी इस पद के लिए अभ्यार्थियों को कॉट्रेक्ट बेसिस पर रखा जाएगा लेकिन बाद में नियमित कर दिया जाएगा. भारत सरकार के नागरिक (महिला/पुरुष) दोनों इस पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा वो भी इस इन पदों पर चयनीत होने वालों अभ्यार्थियों को मैट्रिक्स3 के हिसाब से 21,700 रूपए से 69,100 रुपए दिए जाएंगे. इसके सरकार के नियम मुताबिक अन्य भत्तें भी दिए जाएंगे.

BSF Constable Recruitment AGE Limit

1-इस फार्म को भरने के लिए न्यूनत आयु 18 वर्ष रखी गई है.
2- फार्म भरने के लिए अधिकतम आयु 23 वर्ष है. आयु की गणना 1.08.2019 के नियमों के मुताबिक होगी.

BSF Constable Recruitment Qualification

1-फार्म भरने के लिए क्वालीफिकेशन मैट्रिक्स पास रखी गई है. यानि को जो 12 किसी भी विषय से उत्तीर्ण हैं वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

2- इस पद के लिए वो भी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित ट्रे़ड से एक साल का डिप्लोमा लिया है. इसके अलावा उनके पास संबंधित विषय में कम से कम एक साल का कार्य अनुभव भी हो.

BSF Constable Recruitment Vacancy Details:

सीटी कोब्बलर- 32 पद
सीटी टेलर – 36 पद
सीटी कारपेंटर- 13 पद
सीटी कुक – 561 पद
सीटी डब्ल्यूबीसी- 320 पद
सीटी डब्ल्यू/सी- 253 पद
सीटी बारबर – 146 पद
सीटी स्वीपर- 389 पद
सीटी वेटर – 9 पद
सीटी पेंटर- 01
सीटी ड्रॉट्समैन- 01

महिलाओं के लिए-

सीटी टेलर- 02 पद

How To Apply BSF Constable Tradesmen Post

अभ्यार्थी विभाग की वेबसाइट www.bsf.nic.in की वेबसाइट पर फार्म भरने से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वेबसाइट पर फार्म भरने का पूरा विवरण दिया गया है. फार्म भरने के आखिरी तारीख रोजगार न्यूजपेपर में  प्रकाशित विज्ञापन के 30 दिन बाद तक होगा. वही जो अभ्यार्थी नॉर्थ ईस्ट,सिक्किम,लद्दाख,जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश के चंबा और अंडमान-निकोबार जैसे दुर्गम क्षेत्रों से आते हैं उनके लिए यह समय सीमा 45 दिनों तक है.

UPPCL ARO Skill Test Result 2019: यूपीपीसीएल एआरओ स्किल टेस्ट रिजल्ट घोषित, यहां देखें @ upenergy.in

CBSE 10th 12th Admit Card: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

https://www.youtube.com/watch?v=52gJ4WXjpPU

Tags

Advertisement