BSF Constable Admit Card 2019: बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जल्द ही कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद के लिए फेस I परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. ये एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bsf.nic.in पर जारी किया जाएगा, जिसका इंतजार बड़ी बेसब्री से कैंडिडेट कर रहे हैं.
नई दिल्ली. BSF Constable Admit Card 2019: सीमा सुरक्षा बल (BSF) जल्द ही कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पद के लिए फेस I परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार एडमिट कार्ड बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना बीएसएफ द्वारा प्रकाशित की गई है, जिसके अनुसार, फेस 1 परीक्षा 01 जुलाई 2019 से आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बीएसएफ की आधिकारिक bsf.nic.in वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
एडमिट कार्ड किसी भी समय जारी किया जा सकता है. एग्जाम में एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें, क्योंकि इसके बिना आप टेस्ट में नहीं बैठ सकते हैं. इसलिए जरूरी चीजों को पहले तैयार कर लें ताकि किसी प्रकार की परेशानी बाद में न झेलनी पड़े.
बीएसएफ कांस्टेबल फेज 1 टेस्ट में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट शामिल होंगे. सबसे पहले, उम्मीदवारों को हाइट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिजिकल एजुकेशन टेस्ट पास करना बेहद अहम है.
जो उम्मीदवार बीएसएफ कांस्टेबल फिजिकल एजुकेशन टेस्ट को क्लियर करेंगे, फिर बोर्ड द्वारा उनके दस्तावेजों के वेरिफिकेशन और चेस्ट, वेट मेजरमेंट के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी. वे उम्मीदवार जो तीनों राउंड यानी पीएसटी, पीईटी और डॉक्यूमेंटेशन में पास होंगे, उन्हें संबंधित ट्रेड टेस्ट के माध्यम से रखा जाएगा. बाद में, बीएसएफ दूसरे फेस की परीक्षा आयोजित करेगा यानी विस्तृत मेडिकल परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा होगी.
BSF ने फरवरी 2019 के महीने में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के 1763 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जैसे टेलर, कुक, स्वीपर, बारबर, वेटर, डब्ल्यू/ सी, डब्ल्यू / एम और अन्य पदों पर भर्ती निकाली थी.