Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BSEB Bihar Board 10th Toppers 2018: सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज बनी मैट्रिक टॉपर, 22 में से 16 टॉपर्स इसी स्कूल के स्टूडेंट्स

BSEB Bihar Board 10th Toppers 2018: सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज बनी मैट्रिक टॉपर, 22 में से 16 टॉपर्स इसी स्कूल के स्टूडेंट्स

BSEB Bihar Board 10th Toppers 2018: बिहार बोर्ड की मैट्रिक (10वीं) कक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के स्टूडेंट्स ने अपना परचम लहाराया है.

Advertisement
BSEB Bihar Board 10th Toppers 2018
  • June 26, 2018 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (10वीं) 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड का इस साल का रिजल्ट 68.89 फीसदी रहा है. बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला स्कूल ने एक बार फिर से बोर्ड परीक्षाओं में अपना परचम लहराया है. बिहार बोर्ड के पहले 22 टॉपर्स में से 16 इसी स्कूल के है, वहीं पहले तीन स्थानों पर इसी स्कूल की 4 छात्राओं ने कब्जा जमाया है. सिमुलतला स्कूल की प्रेरणा राज ने 91 फीसदी अंकों से साथ बिहार बोर्ड में टॉप किया है.

वहीं बिहार बोर्ड में दूसरे स्थान पर सिमुलतला विद्यालय की प्रज्ञा और शिखा कुमारी रही संयुक्त रुप से रहीं हैं. दोनों को 500 में से 454 अंक मिले हैं, वहीं तीसरे स्थान पर अन्नू प्रिया कुमारी रही है जिन्हें 452 अंक मिले हैं. वहीं बिहार बोर्ड की टॉप लिस्ट में पहले 22 में से 16 सिमुलतला स्कूल से हैं. अगर सिमुलता स्कूल की बात करें तो.

इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा में कुल 17, 69, 825 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 8,91,135 छात्र और 8,78690 छात्राएं शामिल थे. जिसमें से 17,58, 797 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. जिसमें से 12,11, 617 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 7815 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया है. वहीं 540 का रिजल्ट निष्कासित किया गया है. बता दें कि 1, 89, 326 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं कुल 6,63, 884 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं 3, 57,103 स्टूडेंट्स थर्ड श्रेणी में पास हुए हैं.

BSEB Bihar Board 10th result 2018: 68.89 फीसदी रहा बिहार बोर्ड की मैट्रिक का रिजल्ट, सिमुलतला स्कूल की प्रेरणा राज ने किया टॉप

BSEB 10th Result 2018: 26 जून को जारी होगा बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2018, biharboard.ac.in पर ऐसे करें चेक

 

Tags

Advertisement