BSEB Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) मैट्रिक 2019 रिजल्ट कल यानी कि 6 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2019 जारी होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
पटना. BSEB Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) मैट्रिक 2019 रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा. बिहार मैट्रिक 2019 की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.gov.in पर जाकर इन स्टेप को फॉलों कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बिहार मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की जानकारी खुद बिहार बोर्ड ने दिया है.
बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) मैट्रिक का रिजल्ट अपर मुख्य सचिव शिक्षा और आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार परीक्षा समिति की उपस्थिति में जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक की परीक्षा 2 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी.
Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) मैट्रिक रिजल्ट में इस बार पिछले साल की अपेक्षा परिणाम अच्छे आएंगे, क्योंकि इस बार बिहार मैट्रिक की परीक्षा में स्टेप-वाइज मार्किग की गई थी. बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) मैट्रिक 2019 की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थें. बोर्ड एग्जाम में नकल न होने पाए इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया था. लगभग सभी परीक्षा सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए थें. इसके अलावा अतिसंवेदनशील परीक्षा सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
आपकों बता दें कि बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2019 बोर्ड का रिजल्ट परीक्षा खत्म होने के सिर्फ 44 दिनों में ही जारी कर दिया था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं. बिहार बोर्ड 2019 में देश का इकलौता ऐसा बोर्ड है जिसने इंटरमीडिएट का रिजल्ट 30 मार्च को घोषित कर इतिहास रच दिया है.