BSEB 10th 12th Exam Datesheet 2019: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी ने 18 नवंबर 2019 को कक्षा 10 और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. माध्यमिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से शुरू होगी. वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं का परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी 2020 तक चलेंगी. बिहार बोर्ड में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
नई दिल्ली. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी ने 18 नवंबर 2019 को 10 और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं की डेट जारी कर दी है. माध्यमिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी 2020 से शुरू होगी. वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं का परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी 2020 तक चलेंगी. बिहार बोर्ड में जो छात्र 10वीं और 12 वीं में हैं उनके पास एग्जाम की तैयारी करने का बहुत कम टाइम बचा है. उन्हें सलाह दी जाती है कि परीक्षा आने से पहले वे प्रर्याप्त तैयारी कर लें. जो छात्र 10 और 12 वीं परीक्षा के टाइम टेबल के बारे में जानकारी चाहते हैं वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं.
कक्षा 10 और 12 की परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट 9.30 बजे सुबह शुरू होगी जो दोपहर 12.45 तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट 1.45 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. बिहार बोर्ड ने इस बार नकल पर नकेल कसने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं.
बीएसईबी बोर्ड एग्जाम 2020: कक्षा 12 की डेटशीट
3 फरवरी 2020 – मॉर्निंग शिफ्ट- फिजिक्स, दोपहर शिफ्ट – इतिहास, आरबी हिंदी
4 फरवरी 2020- मॉर्निंग शिफ्ट- कमिस्ट्री, दोपहर शिफ्ट- पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश
5 फरवरी 2020- मॉर्निंग शिफ्ट- बायोलॉजी, दोपहर शिफ्ट- इकॉनोमिक्स, फाउंडेशन कोर्स
6 फरवरी 2020- दोपहर शिफ्ट- कम्प्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक, योगा एंड फिजिक्स एजूकेशन
7 फरवरी 2020- मॉर्निंग शिफ्ट- मैथमेटिक्स, दोपहर शिफ्ट एमबी, वोकेशनल ट्रेड 1
8 फरवरी 2020- मॉर्निंग शिफ्ट- एग्रीकल्चर, म्यूजिक, दोपहर शिफ्ट, एंटरप्रेन्योरशिप. जियोग्राफी
10 फरवरी 2020- लैंगुएज सबजेक्ट- दोपहर शिफ्ट, साइकोलॉजी, वोकेशनल ट्रेड 2
11 फरवरी 2020- दोपहर शिफ्ट- फिलॉसफी, वोकेशनल ट्रेड 3
12 फरवरी 2020- मॉर्निंग शिफ्ट- लैंगुएज सबजेक्ट, दोपहर शिफ्ट, सोशियोलॉजी, बिजनेस स्टडीज, रिलेटेड सबजेक्ट्स
13 फरवरी 2020- मॉर्निंग शिफ्ट- होम साइंस, इकॉनोमिक्स, दोपहर शिफ्ट, अकाउंटेंसी
बीएसईबी बोर्ड एग्जाम 2020: कक्षा 10 की डेटशीट
17 फरवरी 2020- साइंस
18 फरवरी 2020- मैथमेटिक्स
19 फरवरी 2020- सोशल साइंस
21 फरवरी 2020- वर्नाक्यूलर सबजेक्ट
22 फरवरी 2020- सेकेंड इंडियन लैंगुएज
24 फरवरी 2020- एडिशिनल सबजेक्ट
बिहार बोर्ड में कक्षा 10 औरप 12वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन करीब 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में पहुंचे. इन छात्रों को 15 मिनट पेपर पढ़ने का समय दिया जाएगा. बिहार बोर्ड ने राज्य में नकल विहीन परीक्षा आयोजन कराने का सख्ती से आदेश दिया है.