BSE Odisha Result 2019: बोर्ड ऑफ स्कूल (BSE) ओडिशा 10वीं रिजल्ट 20 मई को जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद जो स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
भुवनेश्वर. BSE Odisha Result 2019: बोर्ड ऑफ स्कूल (BSE), ओडिशा 10वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी कर सकता है. ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट जानकारी की मानें तो बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी कर सकता है. 20 मई को ओडिशा 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.
बोर्ड ऑफ स्कूल (BSE), ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो बोर्ड द्वारा 12वीं 2018 का रिजल्ट 7 मई को जारी किया गया था. इस बार भी बोर्ड 20 मई तक 10वीं रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि ओडिशा बोर्ड की तरफ से 10वीं रिजल्ट घोषित करने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड 10वीं रिजल्ट 7 दिन के अंदर भी जारी कर सकता है.
ओडिशा बोर्ड 10वीं 2019 रिजल्ट कैसे करें चेक : BSE Odisha Result 2019 How to check
बोर्ड ऑफ स्कूल (BSE), ओडिशा की तरफ से 10वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. ओडिशा बोर्ड की तरफ द्वारा लगभ सभी सेंटरों पर सीसीटीवी के अलावा पुलिस बलों पर तैनाती की गई थी. इसके अलावा बोर्ड उन सेंटरों पर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम किया था जो दुर्गम क्षेत्रों में आते थे.
बोर्ड ऑफ स्कूल (BSE) ओडिशा 10वीं रिजल्ट जारी करने के बोर्ड कंपार्टमेंटल और स्क्रूटनी के लिए आवेदन जारी करेगा. जो स्टूडेंट्स एक विषय में फेल होंगे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा जिन स्टूडेंट्स को कम मार्क्स मिले हैं वो स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे.