नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, इस साल 94.40% छात्र पास 10वीं में पास हुए […]
नई दिल्ली, सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने आज सुबह 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, इस साल 94.40% छात्र पास 10वीं में पास हुए हैं.
बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10 की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करवाया था. कोविड-19 से बचाव की सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया था.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं, नतीजे चेक करने के लिए छात्र ये स्टेप्स अपना सकते हैं:
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
अब यहाँ रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
इसके बाद यहां CBSE Board 10th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब नतीजे चेक कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने हाल ही में ‘परीक्षा संगम’ पोर्टल लॉन्च किया है, छात्र इसके ऑफिशियल पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in पर भी सीबीएसई 10वीं के नतीजे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
ग्रेडिंग सिस्टम में अंकों का कैलकुलेशन प्रतिशत के रूप में न होकर ग्रेड के रूप में होता है, जिससे इसे प्रतिशत में बदलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. चलिए इसे आसान तरीके से आपको बताते हैं. मान लीजिए इस साल परीक्षा में 1000 छात्र शामिल हुए और इनमें से 800 पास हुए, अब सबसे पहले मेरिट के आधार पर ए+ ग्रेडिंग की जाएगी, जिसके तहत 1/8 फार्मूले के आधार पर 800 में से पहले 100 स्टूडेंट को ए-1 ग्रेड मिलेगा. अब बाकी बचे 700 छात्रों के लिए फिर 1/8 का फार्मूला लागू होगा और करीब 88 छात्रों को ए-2 ग्रेड दिया जाएगा, अब बचे 612 छात्र में से 76 छात्रों को बी-1 ग्रेड मिलेगा, ऐसे ही बचे हुए बच्चों पर 1/8 का फार्मूला लागू किया जाएगा, यानी 67 छात्रों को बी-2 ग्रेड दिया जाएगा, ऐसे ही सी-1,सी-2,डी, ई के लिए आगे की ग्रेडिंग की जाएगी. अब हर ग्रेड के लिए अलग से पॉइंट दिए जाएंगे.
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील