Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BRO Recruitment Jobs 2019: बीआरओ में मल्टी स्किल्ड वर्कर पद पर बंपर भर्ती, www.bro.gov.in पर करें आवेदन

BRO Recruitment Jobs 2019: बीआरओ में मल्टी स्किल्ड वर्कर पद पर बंपर भर्ती, www.bro.gov.in पर करें आवेदन

BRO Recruitment 2019, BRO Me Bharti: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. बीआरओ की इस भर्ती के जरिए 540 मल्टी स्किल्ड वर्कर के पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2019 है.

Advertisement
BRO Recruitment 2019
  • October 21, 2019 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन, बीआरओ ने मल्टी स्किल्ड वर्कर पद के लिए 540 वैकेंसी निकाली है. इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर डाक के जरिए भी कैंडिडेट्स अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2019 है. इसके बाद किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

बीआरओ भर्ती वैकैंसी डीटेल्स: BRO Recruitment 2019 Vacacny Details

कुल पद- 540

  • सामन्य वर्ग- 221 पद
  • एससी- 81 पद
  • एसटी- 40 पद
  • ओबीसी- 145 पद
  • ईडब्ल्यूएस- 53 पद

बीआरओ भर्ती 2019 वेतन: BRO Recruitment 2019 Salary

बीआरओ मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 18,000 रुपये प्रति महीने का वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत महंगाई भत्ता (DA), HRA, ट्रांसपोर्ट एलाउंस समेत अन्य एलाउंस भी दिए जाएंगे.

बीआरओ भर्ती 2019 योग्यता BRO Recruitment 2019 Eligibility

शैक्षणिक योग्यता- मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) पद के लिए 540 वैकेंसी निकाली गई हैं, जिसमें से 221 अनारक्षित हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही निक मोटर/व्हीकल्स/ट्रैक्टर ट्रेड में आईटीआई/इंडस्ट्रियल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा- इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच और ओबीसी को तीन साल की छूट दी जाएगी.

Also Read, ये भी पढ़ें– TSSPDCL Recruitment 2019: तेलंगाना में जूनियर इंजीनियर के 3025 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई tssouthernpower.com

बीआरओ भर्ती 2019 ऐसे करें आवेदन: BRO Recruitment 2019 how To Download

  • उम्मीदवार सबसे पहले बीआरओ का आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाएं
  • वहां दिए हुए Advt No./03/2019 लिंक पर क्लिक करें
  • नए वेबपेज पर बीआरओ मल्टी स्किल्ड वर्कर पर आवेदन पत्र दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें
  • मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की एक सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी संलग्न करें
  • आवेदन फॉर्म को भरकर लिफाफे में रख कर उसे पोस्ट कर दें

HTET 2019 Registration: हरियाणा टीईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर, अप्लाई htetonline.com

Maharashtra Board 12th Exam 2020: महाराष्ट्र बोर्ड ने किया बड़ा बदवाल, अब 12वीं में इतने प्रतिशत अंक पूछे जाएंगे ऑब्जेक्टिव mahahsscboard.in

RRB Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में 2500 पदों पर निकली भर्तियां, अप्लाई ner.indianrailways.gov.in

Tags

Advertisement