BRO Recruitment 2019: सीमा सड़क संगठन बीआरओ में निकली कई पदों पर भर्ती, 15 जुलाई से पहले www.bro.gov.in पर करें आवेदन

BRO Recruitment 2019: सीमा सड़क संगठन (Border Road Organisation) में ड्राइवर, मेकैनिक, इलेक्ट्रिशियन और मल्टी स्किल्ड वर्कर (कूक) के 778 पदों पर वैकेंसी निकली है. सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई 2019 तक बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
BRO Recruitment 2019: सीमा सड़क संगठन बीआरओ में निकली कई पदों पर भर्ती, 15 जुलाई से पहले www.bro.gov.in पर करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • July 11, 2019 11:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. BRO Recruitment 2019: रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन, बीआरओ ने ड्राइवर, मल्टी स्किल्ड वर्कर, इलेक्ट्रिशियन और ऑपरेटर समेत कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. बीआरो में कुल 778 पदों पर भर्ती निकली है. सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाकर 15 जुलाई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BRO Recruitment 2019 Full Details: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती 2019 के बारे में पूरी जानकारी-
कुल पदों की संख्या – 778
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 15 जुलाई 2019
न्यूनतम योग्यता- संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या आईटीआई सर्टिफिकेट
आयु सीमा – 18 से 27 साल, (कूक के लिए अधिकतम आयु 25 साल)

बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) में इन पदों पर निकली भर्ती-
1. DVRMT (OG) ड्राइवर – 388
2. इलेक्ट्रिशियन – 101
3. मेकैनिक – 92
4. मल्टी स्किल्ड वर्कर (कूक) – 197

BRO Recruitment 2019 Salary: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन भर्ती में वेतन-
ड्राइवर – 19990-44400 पे स्केल
इलेक्ट्रिशियन – 19990-44400 पे स्केल
मेकैनिक – 19990-44400 पे स्केल
मल्टी स्किल्ड वर्कर (कूक) – 18000-39900 पे स्केल

आपको बता दें कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, मेकैनिक के पदों पर होने वाली भर्ती में एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्लूएस) कैटगरी को सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण भी मिलेगा.

वहीं बीआरओ की बात करें तो यह केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है. बीआरओ भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ-साथ नेपाल, भूटान और अफगानिस्तान जैसे मित्र देशों में सड़क निर्माण का काम करता है. बीआरओ से भारतीय सेना के अधिकारी और तकनीकि कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं.

Nainital Bank Recruitment 2019: नैनीताल बैंक में क्लर्क पद की बंपर वैकेंसी, www.nainitalbank.co.in पर 14 से पहले करें अप्लाई

TNFUSRC Forest Watcher Recruitment 2019: तमिलनाडु टीएनएफयूएसआरसी फॉरेस्ट वॉचर के 564 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी www.forests.tn.gov.in

Tags

Advertisement