Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BRLPS Answer Key 2019 Released: बीआरएलपीएस जीविका कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर आंसरी की जारी, जानें कब तक करें आपत्ति दर्ज

BRLPS Answer Key 2019 Released: बीआरएलपीएस जीविका कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर आंसरी की जारी, जानें कब तक करें आपत्ति दर्ज

BRLPS Answer Key 2019 Released, BRLPS Answer Key Objection: बिहार रुरल लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटीस (BRLPS) जीविका ने कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर परीक्षा की आंसर की को जारी कर दिया है. वेबसाइट jobs.brlps.in पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को जारी की गई आंसर की पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे 13 सितंबर रात 11.59 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

Advertisement
BRLPS Answer Key 2019 Released
  • September 12, 2019 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. BRLPS Answer Key 2019 Released: बिहार रुरल लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटीस (BRLPS) ने कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर परीक्षा की आंसर की को जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीआरएलपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट brlps.cbtexam.in पर कल यानी कि 13 सितंबर तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

आपको बता दें कि बीआरएलपीएस को जीविका के नाम से भा जाना जाता है. बीआरएलपीएस जीविका की ओर से कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर के लिए सीबीटी परीक्षा 3 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के जरिए कम्यूनिटी कॉर्डिनेटर के 1,882 पदों पर भर्ती की जाएगी. बीआरएलपीएस जीविका की वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों को जारी की गई आंसर की पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे 13 सितंबर रात 11.59 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार फिलहाल नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर आंसर की पर ऑब्जेक्शन कर सकते हैं.

How To Raise BRLPS Answer Key 2019 Objection: बीआरएलपीएस आंसर की पर कैसे दर्ज करें आपत्ति

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jobs.brlps.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही अनाउंसमेंट लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर Raise Objection लिंक पर क्लिक करें.
  • उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर Submit करें.

https://www.youtube.com/watch?v=20CXa2UnSPU

उम्मीदवारों की ओर से सभी ऑब्जेक्श मिलन के बाद बीआरएलपीएस की ओर से फाइनल आंसर की को जारी किया जाएगा. इसके बाद फाइनल आंसर की के आधार पर ही उम्मीदवारों की आंसर शीट चेक की जाएगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. इसमें वैकेंसी की संख्या के आधार पर अनुपात 1:6 है. जनरल, बीसी, ईबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट ऑफ 50 में से 15 अंक होगी, वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह कट ऑफ 12 अंक होगी.

Karnataka DCET 2019 Allotment Result: कर्नाटक डीसीईटी दूसरे राउंड का सीट एलॉटमेंट रिजल्ट जारी, cetonline.karnataka.gov.in पर करें चेक

Indian Navy MR Admit Card 2019: इंडियन नेवी एमआर सेलर एडमिट कार्ड जारी, joinindiannavy.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement