BPSSC Recruitment 2018: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने एक्साइज विभाग ने दरोगा पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर (bpssc.bih.nic.in) पर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें सब-इंस्पेक्टर पद की वेकेंसी की पूरी डिटेली दी गई है.
पटना. बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) ने एक्साइज विभाग ने दरोगा के लिए 126 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं. एक्साइज सब इंस्पेक्टर पद पर मांगे इन आवेदन मंगलवार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इस पद के लिए एप्लाई करना चाहते हैं वह 30 जून 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार BPSSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं और दी हुई जानकारी को पढ़ पद के लिए एप्लाई कर सकते हैं.
BPSSC Recruitment 2018: योग्यता
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमिशन (BPSSC) के मुताबिक इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके साथ ही कमिशन ने शारीरिक योग्यता के बारे में भी नोटिफिकेशन में जानकारी दी है.
BPSSC Recruitment 2018 की वेकेंसी की पूरी डिटेल
BPSSC की रिक्रूमेंट के लिए कमीशन ने 126 पद के लिए वेकेंसी निकाली है. दरोगा के फॉर्म की ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने की प्रक्रिया 22 मई से शुरू से हो रही है और आवेदक अपना फॉर्म 30 जून 2018 तक जमा कर सकते हैं.
इस पोस्ट के लिए आवदेक को लिखित और स्किल परीक्षा पास करनी होगी. चयनित आवदेकों को प्रति माह 9300 से 34,800 तक सैलरी मिलेगी. इस पद के लिए फॉर्म भरने के लिए अनारक्षित लोगों के लिए (OBC/ EBC) 700 और अनुसूचति जनजाति (SC/ST) के लिए 400 का आवेदक शुल्क है.
Assam HSLC results 2018: 25 मई को आएगा असम बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
छात्र ने सीएम से कहा, पढ़ाई में जाति मत देखिए तो शिवराज सिंह चौहान बोले- बड़े दिलवाले बनो
https://www.youtube.com/watch?v=Eac22NPrx2c