BPSMV Haryana Recruitment 2019: भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय हरियाणा में नॉन टीचिंग पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. भर्ती कुल 105 पदों के लिए निकाली गई है. आवेदन की अंतिम तिथि सात फरवरी रखी गई है. उससे पहले इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन कर सकते है. भर्ती से संबंधित अहम जानकारियों को जानें यहां.
चंडीगढ़.BPSMV Haryana Recruitment 2019: हरियाणा में स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय ने नॉन टीचिंग पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अलग-अलग विभाग के लिए कुल 105 पद पर यह भर्ती निकाली गई है. आवेदन की आखिरी तिथि 7 फरवरी 2019 है. अपेक्षित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार सात फरवरी 2019 से पहले निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं. भगत फूल सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञापन संख्या R/01/Jan/2019 के तहत इस भर्ती की जानकारी दी गई है.
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है. सात फरवरी से पहले योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन कर सकते है. आवेदन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पता बीपीएसएमवी, खानपुर कलन, खानपुर कलन – 131305 पर भेजना है. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपये जबकि एससी-एसटी और ओबीसी के लिए 125 रुपये रखा गया है.
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय में आवेदन आमंत्रित किए गए पद का विवरण-
1. कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन- 1 पद
2. लाइब्रेरियन- 1 पद
3. फाइनेंस ऑफिसर- 1 पद
4. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 1 पद
5. जूनियर इंजीनियर- 2 पद
6. सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 1 पद
7. हेड ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 1 पद
8. ड्राफ्ट्समैन (सिविल)- 1 पद
9. डिवीज़नल अकाउंटेंट- 1 पद
10. जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 6 पद
11. ड्राईवर- 2 पद
12. क्लर्क- 13 पद
13. स्टेनो-टाइपिस्ट-कम-क्लर्क- 16 पद
14. लैब अटेंडेंट- 21 पद
15. हॉस्टल अटेंडेंट- 2 पद
16. अकाउंट क्लर्क- 1 पद
17. टेक्निकल असिस्टेंट- 1 पद
18. सुप्रिनटेन्डेंट- 2 पद
19. सेक्शन ऑफिसर (एचआरडीसी)- 1 पद
20. लाइब्रेरियन-एचआरडीसी- 1 पद
21. टेक्निकल ऑफिसर (आईसीटी)- 1 पद
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर लूला अहीर, रेवारी के लिए निम्म पद पर आवेदन मांगा जा रहा है.
1. असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 1 पद
2. कंप्यूटर असिस्टेंट- 1 पद
3. सीनियर लैब असिस्टेंट- 1 पद
4. लाइब्रेरी अटेंडेंट- 1 पद
5. टेक्निकल असिस्टेंट- 2 पद
6. असिस्टेंट- 2 पद
7. क्लर्क-कम-डीईओ- 4 पद
8. सुप्रिनटेन्डेंट- 1 पद
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर खराल, जींद के लिए निम्म पद पर आवेदन मांगा जा रहा है.
1. असिस्टेंट रजिस्ट्रार- 1 पद
2. कंप्यूटर असिस्टेंट- 1 पद
3. सीनियर लैब असिस्टेंट- 1 पद
4. लाइब्रेरी अटेंडेंट- 1 पद
5. टेक्निकल असिस्टेंट- 2 पद
6. असिस्टेंट- 2 पद
7. क्लर्क – 4 पद
भगत फूल सिंह हायर लर्निंग सेंटर में कुल तीन पदों की रिक्तियां है. जिनके लिए आवेदन मांगा गया है.
1. क्लर्क- 1 पद
2. लैब अटेंडेंट- 2 पद
कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मास्टर मांगा गया है. जबकि लाइब्रेरियन पद के लिए लाइब्रेरी साइंस में स्नातक की डिग्री मांगी गई है. अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता व अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर पता किया जा सकता है.