यह भी पढ़ें
Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक
BPSC: BPSC यानी कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने कई सारे पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इन पदों में शामिल है: • असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर (ATPS), • असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) • असिस्टेंट डायरेक्टर, (AD ) • समेत कई पद इस परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशयल […]
BPSC: BPSC यानी कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने अपने कई सारे पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इन पदों में शामिल है:
• असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर (ATPS),
• असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO)
• असिस्टेंट डायरेक्टर, (AD )
• समेत कई पद
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशयल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की तारीखों व अन्य जानकारी को देख सकते हैं.आपको बता दें कि ATPS के लिए नवंबर के महीने में सभी 3 परीक्षाएं कंडक्ट की जाएगी। इसकी लिखित परीक्षा 19 और 20 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। ATPS के लिए कुल 107 पद निकाले गए हैं. वहीं APO की परीक्षा 12 से 15 नवंबर, 2022 तक कंडक्ट की जाएगी। APO के लिए कुल 553 पदों की नियुक्ति की जाएगी। AD के लिए लिखित परीक्षा 13 से 16 नवंबर, 2022 तक कंडक्ट की जाएगी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा से 10 दिन पहले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना अनिवार्य होगा।
आपको बता दें कि BPSC एडमिट कार्ड 2022 के लिए तमाम जानकारी मुहैया करना जरूरी है. इन जानकारियों में आवेदक के रोल नंबर, नाम, माता-पिता के नाम से लेकर अन्य निजी जानकारी जैसे कि आवदेक के हस्ताक्षार,पता, जन्म-तिथि, पोस्ट, वर्ग व फोटो शामिल है. एडमिट कार्ड पर आपको परीक्षा की तारीख से लेकर इसकी समय अवधि व परीक्षा केंद्र कोड और आवश्यक निर्देश शामिल है. इसके साथ ही आपके पास कुछ दस्तावेज होना अनिवार्य है. बिना इसके आप इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकते। ये रही लिस्ट:
• पासपोर्ट,
• मतदाता पहचान पत्र,
•आईडी प्रमाण,
• पासपोर्ट साइज फोटो,
• पैन कार्ड,
• आधार कार्ड,
• कॉलेज आईडी,
• ड्राइविंग लाइसेंस,
• फोटो के साथ बैंक पास बुक,
• कर्मचारी आईडी,