BPSC Civil Service Main Exam 2019: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2019 तक बीपीएससी सिविल सर्विस मेन एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा शुल्क जमा कराने और कार्यालय में डॉक्युमेंट्स भेजने की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ाया है.
पटना. Bihar BPSC Civil Service Main Exam 2019: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission), बीपीएससी (BPSC) ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है. बीपीएससी सिविल सर्विस 64वीं मुख्य परीक्षा 2019 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल 2019 थी. वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी सिविल सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान करने और डॉक्युमेंट्स कार्यालय में भेजने की अंतिम तारीख को भी आगे बढ़ाया है.
BPSC Civil Service Main Exam 2019: ये हैं बिहार सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख-
1. बिहार पीएससी ने सिविल सेवा मुख्य लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि को 27 अप्रैल 2019 कर दिया है. पहले परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2019 थी.
2. इसके साथ ही आयोग ने ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख को भी 2 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2019 कर दिया है.
3. वहीं आवेदनकर्ता बिहार लोक सेवा आयोग के कार्यालय में स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी और सभी कागजात और प्रमाण-पत्र 13 मई 2019 शाम 5 बजे से पहले तक पहुंचा सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2019 थी.
बिहार सिविल सेवा परीक्षा मुख्य (लिखित) परीक्षा में तीन पेपर्स होंगे. पहला पेपर 100 मार्क्स का होगा जिसमें सामान्य हिंदी के प्रश्न होंगे. इसी तरह जनरल स्टडीज के दो पेपर होंगे और दोनों का पूर्णांक 300 होगा. इसके अलावा अभ्यर्थी आवेदन करते समय एक वैकल्पिक पेपर का भी चयन कर सकते हैं, इसका भी पूर्णांक 300 रहेगा.
बिहार पीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा 16 दिसंबर 2018 में आयोजित की थी. जिसके बाद 16 फरवरी 2019 को प्री परीक्षा का रिजल्च जारी किया गया था. बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2 लाख 95 हजार 444 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 1 लाख 90 हजार 109 अभ्यर्थियों का मुख्य परीक्षा के लिए चयन हुआ था. अब बिहार लोक सेवा आयोग राज्य भर के कुल 1486 सिविल सेवा के पदों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित कर रहा है. इसमें चयनित हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद मेरिट के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा.