BPSC CDPO Recruitment Results 2019: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी परीक्षा 2017 के परिणाम को जारी कर दिया है. उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
पटना: बिहार लोकसेवा आयोग बीपीएससी ने चाइल्ड डेव्लप्मेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर एग्जाम 2017 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट में आयोग ने कैटेगरी के हिसाब से उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट को जारी किया है. मेरिट लिस्ट में परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स को भी जारी किया है. बीपीएससी सीडीपीओ परीक्षा में कुल 30 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी यानी कि सीडीपीओ परीक्षा का इंटरव्यू 2 और 3 जुलाई 2019को आयोजित किया था. इंटरव्यू में कुल 81 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिसमें से 61 उम्मीदवार शामिल हुए और 20 उम्मीदवार शामिल नहीं हो सके. आयोग ने सीडीपीओ परीक्षा कट ऑफ को भी अपनी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया है. वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवारों के अंकपत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर Marksheet कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार अपनी मार्क्सशीट www.bpsc.bih.nic.in को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे.
आपको बता दें कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन के 2017 के सितंबर महीने में जारी किया गया था. बिहार लोकसेवा आयोग ने सीडीपी के लिए कुल 30 वैकेंसी निकाली है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की प्रिलिम्स परीक्षा जुलाई 2018 के कराई गऊ थी. इस परीक्षा को 112 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया थी. प्रिलिम्स परीक्षा में कुल 39364 उम्मीदवारों शामिल किया गया था. इसके बाद मुख्य परीक्षा के लिए 424 उम्मीदावार मेन्स परीक्षा सफस हो पाए थे. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बिहार लोकसेवा आयोग की आफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी सीधा रिजल्ट देख सकते है.
रिलल्ट डायरेक्ट लिंक- BPSC Child Development Projet Officer Result