BPSC Main Exam Application 2018: बिहार लोक सेवा आयोग ने 2018 मेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो 2018 मेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म 12 मार्च 2019 से भरे जाएंगे. बिहार लोक सेवा आयोग 2018 प्री एग्जाम में सफल हुए अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
नई दिल्ली. BPSC Main Exam Application 2018: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 64वीं मेंस एग्जाम के ऑनलाइन फॉर्म 12 मार्च को जारी करेगा. बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं प्री एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मेंस एग्जाम 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च से कर सकते हैं. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन तरफ से 64वीं मेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 26 मार्च है.
बिहार लोक सेवा आयोग ने प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को सुझाव दिया है. अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एक्सेस करने के लिए पहले परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का लिंक 12 मार्च से 26 मार्च तक एक्टिव रहेगा. बिना परीक्षा शुल्क जमा करें कोई भी अभ्यर्थी मेंस फॉर्म एक्टिवेट नहीं कर पाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र के प्रत्येक पृष्ठ में पंजीकरण संख्या, बार कोड और आवेदन संख्या भरी गई है. बिना बार कोड और आवेदन संख्या लिखे फॉर्म अवैध माना जाएगा.
बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट की नोटिफिकेशन की मानें तो मेंस एग्जाम के लिए कुल तीन पेपर होंगे. 2 पेपर सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा. जबकि तीसरा पेपर ऑप्शनल होगा. मेंस एग्जाम सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 64वीं सिविल एग्जाम के जरिए कुल 1465 पद भरें जाएंगे. बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो प्री एग्जाम में कुल 19109 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग प्री एग्जाम का आयोजन 16 दिसंबर 2018 को 808 सेंटरों पर आयोजित किया था.