नई दिल्ली: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड BPCL ने केमिस्ट ट्रेनी और जनरल वर्कमैन- बी(ट्रेनी)- पेट्रोकेमिकल के 18 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 22 जुलाई 2019 को शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार बीपीसीएल की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए 5 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बीपीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है.
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड BPCL की इस परीक्षा में उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद ही हो सकेगा. उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए किसी भी तरह की आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस परीक्षा के संबंध में जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से जरूर पढ़ लें.
बीपीसीएल वैकेंसी विवरण
केमिस्ट वैकेंसी- 6
जनरल वर्कमैन- 12
आयु सीमा
पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल है. वहीं एससी वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है.
शैक्षिक योग्यता
कैमिस्ट ट्रेनी
इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से 60 फीसद अंकों के साथ केमिस्ट्री विषय से एमएस.सी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी/पीडब्लूबीडी उम्मीदवारों उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 50 फीसद है. उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में एप्रेंटीशिप ट्रेनिंग की योग्यता का एक साल का अनुभव होना चाहिए.
जनरल वर्कमैन-बी (ट्रेनी)
इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय संस्थान से 60 फीसद अंकों के साथ केमिकल इंजीनियरिंग या पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. वहीं एससी/पीडब्लूबीडी उम्मीदवारों उम्मीदवारों के लिए यह सीमा 50 फीसद रखी गई है. इस पद के लिए भी उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में एप्रेंटीशिप ट्रेनिंग की योग्यता का एक साल का अनुभव होना चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन
कैमिस्ट ट्रेनी– इस पद पर सफल उम्मीदवारों का ग्रेड चार के तहत पे स्केल 13,500 रुपये से 31,000 रुपये होगा.
जनरल वर्कमैन-बी (ट्रेनी)– इसमें उम्मीदवारों को ग्रेड-1 में रखा जाएगा, जिनका पे स्केल 11,500 रुपये से 20,00 रुपये होगा.
कैसे करें आवेदन
बीपीसीएल की इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bharatpetroleum.com पर जाएं. उम्मीदवार ध्यान दें कि उन्हें फॉर्मल ड्रेस में खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना होगा. फोटो का साइज 50kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा पर्सनल डीटेल्स और डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ेगी.
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…