नई दिल्ली. वनस्पति विज्ञान पौधों का वैज्ञानिक अध्ययन होता है. इसमें वर्गीकरण, वितरण, संरचना, आनुवांशिकी, शरीर विज्ञान या पारिस्थितिकी जैसे कई विषय इसमें शामिल होते हैं. बॉटनी ग्रेजुटिड छात्रों के लिए करियर के कई विकल्प हैं. बॉटनी से स्नातक करके वर्गीकरण वैज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक, परिस्थिति विज्ञानशास्त्री, माइकोलॉजिस्ट, पादप प्रजनन, बाग़बान, बॉयोफिजिसिस्ट जैसे कई ऑप्शन हैं जिसे चुनकर स्टूडेंट्स अपना करियर बना सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स रिसर्च और टीचिंग में अपना करियर बना सकते हैं.
वर्गीकरण वैज्ञानिक
वर्गीकरण वैज्ञानिक विभिन्न गुणधर्म एवं विशेषताओं वाले जीवों का अध्यन करके उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में रखने का काम करते हैं. वर्गीकरण विज्ञान का इतिहास उतना ही पुराना है जितना मानव का इतिहास. समझ बूझ होते ही मनुष्य ने आस पास के जंतुओं और पौधों को पहचानना तथा उनको नाम देना प्रारंभ किया था.
कृषि वैज्ञानिक
मशरूम से लेकर फूलों, मसालों, अनाज, तिलहन तथा वनस्पति जैसी कृषि सामग्रियों के एक निर्यातक के रूप में भारत की बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. कृषि क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. आप निजी क्षेत्र के संगठनों में अनुसंधान वैज्ञानिक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. बी.एससी. करने के बाद बैंकों, वित्त क्षेत्र, बीज कंपनियों, प्रजनन फार्म, मुर्गीपालन फार्म, जैसे क्षेत्रों मे रोजगार के अवसर मिलते हैं.
परिस्थिति विज्ञानशास्त्री
परिस्थिति विज्ञानशास्त्री वैज्ञानिक पर्यावरण और अन्य जीवों के साथ पौधों की बातचीत का अध्ययन करते हैं. इसके अलावी पौधों की पारिस्थितिकी प्रणालियों का अध्ययन और उनकी रक्षा करते हैं. परिस्थिति विज्ञानशास्त्री पर्यावरणीय मुद्दों को हल करने का काम भी करते हैं. वन विभाग, कृषि अनुसंधान विभागों, पर्यावरण मामलों के विभाग जैसे क्षेत्रों मे रोजगार के अवसर मिलते हैं.
माइकोलॉजिस्ट
माइकोलॉजिस्ट सूक्ष्मजीवविज्ञानी से संबंधित हैं. माइकोलॉजिस्ट परंपरागत रूप से कवक का अध्ययन करते हैं. इसके अलावा पौधों का नाश करने वाले खतरनाक जीवों पर भी रिसर्च करते हैं.
पादप प्रजनन
पौधों के द्वारा अपने जैसे नए पौधों को उत्पन्न करने का काम होता है. पादप प्रजनन पारंपरिक संकरण और क्रॉसब्रीडिंग तकनीक का इस्तेमाल करके
पौधों को मानव उपयोग और पर्यावरण के लिए बेहतर बनाने का काम करते हैं. प्लांट ब्रीडर एक प्रकार के प्लांट आनुवंशिकीविद् हैं.
बाग़बान
बाग़बान फलों से लेकर फूलों तक की खेती, विकास और देखभाल करने का काम करता है. बागबान बगीचे, नर्सरी या पेड़ के बगीचे जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं.
बॉयोफिजिसिस्ट
बॉयोफिजिकिस, फिजिक्स और बॉयोलॉजी के बीच का ब्रिज है, जिसमें जैविक प्रक्रिया में भौतिकी के उपयोग का अध्ययन किया जाता है. जो छात्र फिजिक्स और बॉयोलॉजी में रुचि रखते हैं वह बॉयोफिजिसिस्ट के क्षेत्र में बेहतर करियर बना सकते हैं. बॉयोफिजिसिस्ट बॉयोफिजिकिस रिसर्चर और सांइटिस्ट के रूप में ऑर्गनाइजेशन में जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा, फॉरेंसिक लैब, केमिकल कंपनिज, फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स, ड्रग मैन्यूफैक्चर्स, कॉस्मेटिक इंडस्ट्री, फर्टिलाइजर-पेस्टिसाइड कंपनियों में भी इनके लिए जॉब ऑप्शंस होते हैं.
इसी बीच शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन अली और चाहत पांडे, अविनाश,…
नाना पाटेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहे। उनका नाम मनीषा कोइराला…
मलाइका अरोड़ा को लेकर चर्चा थी कि 2024 उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.…
महाराष्ट्र के जलगांव में नए साल की शुरूआत दो गुटों के बीच विवाद का मामला…
मंत्री रत्नेश सादा आज सुबह-सुबह हादसे के शिकार हो गए। सुबह में मॉर्निंग वॉक के…
कपूर खानदान की बहू आलिया दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी है।…