नई दिल्ली: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 466 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें ड्राफ्ट्समैन, टर्नर, सुपरवाइजर,मशीनिस्ट, ड्राइवर रोड रोलर, ड्राइवर मैकेनिक ट्रांसपोर्ट और ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में ही […]
नई दिल्ली: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी है। सीमा सड़क संगठन (BRO) ने 466 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें ड्राफ्ट्समैन, टर्नर, सुपरवाइजर,मशीनिस्ट, ड्राइवर रोड रोलर, ड्राइवर मैकेनिक ट्रांसपोर्ट और ऑपरेटर आदि पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में ही आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए योग्यता 10वीं पास है और आवेदन 10 अगस्त से आप कर सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही अपडेट की जाएगी।
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती में जारी पदों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक है। वहीं पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। इसमें उम्र की गिनती अधिसूचना के अनुसार की जाएगी तथा आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
जारी अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं और 12वीं पास रखी गई है। हालांकि, प्रत्येक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसलिए शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना देखनी होगी।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, कौशल परीक्षण या ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और निर्धारित चिकित्सा मानकों के आधार पर किया जाएगा।
जानिए बीआरओ भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
ये भी पढ़े: रेलवे भर्ती बोर्ड ने निकाली 1376 पदों पर बंपर भर्ती, 17 अगस्त से करें अप्लाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 1014 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई