Board Exam 2024: CBSE ने लिया डायबिटीज से पीड़ित छात्रों के लिए बड़ा फैसला

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, जिनको टाइप वन डायबिटीज है, ये खासतौर उन स्टूडेंट्स के लिए है। जानकारी दे दें कि बोर्ड ने अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव करते हुए ऐसे स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में मेडिकल इक्विपमेंट्स, स्नैक्स जैसी चीजें ले जानी की छूट दे दी है। इसके साथ ही वे ग्लूकोमीटर, शुगर स्ट्रिप्स या ऐसा कोई भी मेडिकल(Board Exam 2024) का जरूरत का सामान ले जा सकते हैं, जिनकी जरूरत उन्हें डायबिटीज को मॉनिटर या मैनेज करने के लिए पड़ती है।

मिलेगी स्टूडेंट्स को राहत

बता दें कि इस नियम के लागू होने के पश्चात डायबिटिक स्टूडेंट्स को बहुत फायदा मिलेगा और वे शुगर लेवल ड्रॉप होने के खतरे से भी बच सकेंगे। जानकारी दे दें कि एग्जाम्स में कई बार स्ट्रेस लेवल बढ़ने और बच्चों के ठीक से ना खाने-पीने के कारण शुगर लेवल घट जाते हैं। क्योंकि ऐसे बच्चों को इसकी चिंता परीक्षा के साथ अलग से लगी रहती हैं। इस दौरान सीबीएसई के इस फैसले से इन्हें राहत मिलेगी। इस दौरान ये अपने साथ कैंडी, ग्लूकोमीटर, स्नैक्स वगैरह ले जा सकते हैं।

जानें क्या है नियम?

ये भी पढ़ें:

Tags

Board Exams 2024cbseCBSE Board Exams 2024CBSE Board Students Can Carry CandyCBSE Board Students Can Carry FruitCBSE Board Students Can Carry GlucometerCBSE Changes PolicyCBSE Issues Notice for Diabetic Type 1 StudentsCBSE Notice for Diabetic Type 1 StudentsCBSE Rules For Diabetic Students
विज्ञापन