September 8, 2024
  • होम
  • Board Exam 2024: CBSE ने लिया डायबिटीज से पीड़ित छात्रों के लिए बड़ा फैसला

Board Exam 2024: CBSE ने लिया डायबिटीज से पीड़ित छात्रों के लिए बड़ा फैसला

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(CBSE) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, जिनको टाइप वन डायबिटीज है, ये खासतौर उन स्टूडेंट्स के लिए है। जानकारी दे दें कि बोर्ड ने अपनी नीतियों में बड़ा बदलाव करते हुए ऐसे स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में मेडिकल इक्विपमेंट्स, स्नैक्स जैसी चीजें ले जानी की छूट दे दी है। इसके साथ ही वे ग्लूकोमीटर, शुगर स्ट्रिप्स या ऐसा कोई भी मेडिकल(Board Exam 2024) का जरूरत का सामान ले जा सकते हैं, जिनकी जरूरत उन्हें डायबिटीज को मॉनिटर या मैनेज करने के लिए पड़ती है।

मिलेगी स्टूडेंट्स को राहत

बता दें कि इस नियम के लागू होने के पश्चात डायबिटिक स्टूडेंट्स को बहुत फायदा मिलेगा और वे शुगर लेवल ड्रॉप होने के खतरे से भी बच सकेंगे। जानकारी दे दें कि एग्जाम्स में कई बार स्ट्रेस लेवल बढ़ने और बच्चों के ठीक से ना खाने-पीने के कारण शुगर लेवल घट जाते हैं। क्योंकि ऐसे बच्चों को इसकी चिंता परीक्षा के साथ अलग से लगी रहती हैं। इस दौरान सीबीएसई के इस फैसले से इन्हें राहत मिलेगी। इस दौरान ये अपने साथ कैंडी, ग्लूकोमीटर, स्नैक्स वगैरह ले जा सकते हैं।

जानें क्या है नियम?

  • इस तरह के स्टूडेंट्स के पैरेंट्स को एक अंडरटेकिंग देनी होगी कि उनका बच्चा केवल मेडिकल या जरूरत की चीजें हॉल में ले जा रहा है, जिसमें कि कोई कम्यूनिकेटिंग डिवाइज या कोई आपत्तिजनक चीज नहीं है।
  • जिस भी सेंटर पर बच्चे की परीक्षा होगी, वहां के सुपरिटेंडेंट को एक दिन पहले एप्लीकेशन के माध्यम से सूचना देनी होगी कि आप अपने साथ क्या-क्या सामान ला रहे हैं और इसके बारे में भी बताना होगा।
  • स्टूडेंट्स ग्लूकोमीटर से लेकर, चॉकटेल, कैंडी या फल ये सभी कुछ एक ट्रांसपैरेंट बैग में कैरी कर सकते हैं। वहीं इसके साथ ही वे 500 एमएल तक की वॉटर बॉटल जो ट्रांसपैरेंट हो उसे(Board Exam 2024) भी अपने साथ रख सकते हैं।
  • एलओसी सबमिट करने के समय इन स्टूडेंट्स की लिस्ट दी जानी चाहिए और रजिस्ट्रेशन के समय इस बात का जिक्र होना जरूरी है। इसके साथ ही परीक्षा से पहले हर दिन इन स्टूडेंट्स को(Board Exam 2024) कम से कम 45 मिनट पहले आना होगा।

ये भी पढ़ें:

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन