Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • BITS Pilani BITSAT Result 2019 Declared: बिट्स पिलानी ने जारी किया बीआईटीएसएटी 2019 के परिणाम, जानें www.bits-pilani.ac.in पर कैसे देखें कट ऑफ लिस्ट और अपने अंक

BITS Pilani BITSAT Result 2019 Declared: बिट्स पिलानी ने जारी किया बीआईटीएसएटी 2019 के परिणाम, जानें www.bits-pilani.ac.in पर कैसे देखें कट ऑफ लिस्ट और अपने अंक

BITS Pilani BITSAT Result 2019 Declared: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, बिट्स पिलानी ने बीआईटीएसएटी 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. जो अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट www.bits-pilani.ac.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट पर कट ऑफ लिस्ट और अपने अंक भी देख सकते हैं. अभ्यर्थियों को यहां पूरी जानकारी मिलेगी की वेबसाइट पर अपने परिणाम की जांच कैसे कर सकते हैं.

Advertisement
BITS Pilani BITSAT Result 2019 Declared
  • July 11, 2019 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स), पिलानी ने पिलानी गोवा और हैदराबाद परिसर में प्रवेश के लिए एकीकृत प्रथम-डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरी पुनरावृत्ति सूची के लिए परिणाम की घोषणा की है. परिणाम बीआईटीएसएटी 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए गए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट www.bits-pilani.ac.in पर देख सकते हैं. परिणाम के साथ उम्मीदवारों के अंक और कट ऑफ लिस्ट दोनों ही जारी की गई हैं.

बीफार्म कोर्स के लिए कट-ऑफ 161 है और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए यह 266 है. बीफार्म के लिए पुनरावृति सूची तीन के अंत में किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची में कटौती 169 और अन्य पाठ्यक्रमों में 240 अंक है. कट-ऑफ के अंकों के आधार पर अंक पा चुके उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी प्रवेश वापस लेना चाहता है, तो वे 16 जुलाई को शाम 5 बजे तक ऐसा कर सकते हैं. फर्स्ट-डिग्री कार्यक्रमों के तहत फीस का भुगतान करने वाले छात्रों के लिए निकासी खिड़की 12 जुलाई सुबह 11 बजे से 16 जुलाई शाम 5 बजे तक उपलब्ध होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=naIJ0gb268Q

BITSAT परिणाम 2019 कि जांच कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • पहली डिग्री की घोषणा के तहत बीआईटीएसएटी परिणाम 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • आपको एक नए पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा.
  • पीसीएम, बीफार्म या टॉपर्स के लिंक पर क्लिक करें. उस लिंक पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया था.
  • क्रेडेंशियल्स यानि पंजीकरण संख्या का उपयोग करके लॉग-इन करें.
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ में इसका एक प्रिंट आउट निकालें.

तृतीय और चौथे पुनरावृत्ति के बीच वापसी के विकल्प पर विचार करने के बाद 19 जुलाई 2019 को इटेरेशन चार के परिणाम घोषित किए जाएंगे. बीआईटीएसएटी संस्थान में बीफार्म, बीई और एमएससी सहित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक कंप्यूटर-आधारित प्रवेश परीक्षा है. यह 16 मई से 26 मई 2019 तक आयोजित किया गया था. इसके परिणाम और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Tamil Nadu TNTET 2019 Answer Key Released: तमिलनाडु टीचर्स रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी की टीएनटीईटी एग्जाम 2019 आंसर की, trb.tn.nic.in ऐसे करें चेक

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: इस नए सिस्टम के तहत होगा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का अप्रेजल

Tags

Advertisement