Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • बिल गेट्स ने शेयर किया 48 साल पुराना अपना Resume, नौकरी करने वाले लोगों को दिया खास संदेश

बिल गेट्स ने शेयर किया 48 साल पुराना अपना Resume, नौकरी करने वाले लोगों को दिया खास संदेश

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार किए जाने वाले शख्स बिल गेट्स ने हाल ही में 48 साल पहले का अपना रिज्यूम सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने शोयर करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज का रिज्यूम उनके मुकाबले काफी बेहतर है. इंसान के सपने हकीकत में होते […]

Advertisement
  • July 2, 2022 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार किए जाने वाले शख्स बिल गेट्स ने हाल ही में 48 साल पहले का अपना रिज्यूम सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने शोयर करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज का रिज्यूम उनके मुकाबले काफी बेहतर है.

इंसान के सपने हकीकत में होते हैं सच

माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स को दुनिया में हर कोई जानता है, उनकी कामयाबी ही ऐसी है कि वो लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं. बिल गेट्स् को मिली सफलता ने कहा कि इंसान के सपने हकीकत में सच होते हैं. बस जरूरत होती है सिर्फ कड़ी मेहनत और सब्र की. इन दिनों बिल गेट्स का रिज्यूम सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. हम सब अच्छे से वाकिफ है कि रिज्यूम किसी शख्स के लिए क्या मायने रखता है.

ऐसा होना चाहिए नौकरी पाने के लिए आपका रिज्यूम

नौकरी पाने के लिए रिज्यूम ऐसा होना चाहिए जो आपकी योग्यता, अनुभव और स्पष्ट रुप से दर्शा सके. रिज्यूम-हायरिंग के वक्त सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार किए जाने वाले शख्स बिल गेट्स इन दिनों सोशल नीडिया के जरिए 48 साल पहले का अपना रिज्यूम शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज का रिज्यूम उनके मुकाबले काफी बेहतर है.

अपने रिज्यूम में क्या-क्या मेंशन किए थे बिल गेट्स

गेट्स द्वारा शेयर किए गए 1974 के रिज्यूम में उनका नाम विलियम एच गेट्स है. ये उस वक्त का है जब वे हार्वर्ड कॉलेज में अपने फर्स्ट ईयर में पढ़ रहे थे. बिल गेट्स ने अपने रिज्यूम में लिखा है कि उन्होंने ऑपरेटिंग सिस्टम स्ट्रक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट, कंपाइलर कंस्ट्रक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स जैसे कोर्स किए हैं. रिज्यूम में ये भी मेंशन किया है कि उन्हें FORTRAN, COBOL, ALGOL, BASIC, आदि जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में अनुभव है. गेट्स ने 1972 में लेकसाइड स्कूल, सिएटल में कॉन्ट्रैक्ट पर को-लीडर और को-पार्टनर के तौर पर अपने कार्यकाल को भी शेयर किया है. इस रिज्यूम को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

 

Advertisement