Bihar Vidhan Sabha Stenographer Result 2019: बिहार विधानसभा पीए और स्टेनोग्राफर रिजल्ट जारी, www.vidhansabha.bih.nic.in पर करें चेक

Bihar Vidhan Sabha Stenographer Result 2019, Bihar Vidhan Sabha Stenographer Result Kaise Karein Check: बिहार विधानसभा स्टेनोग्राफर परीक्षा रिजल्ट का इंतजार समाप्त हो गया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बिहार विधानसभा की ऑफिशियल वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर परिणाम को चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Bihar Vidhan Sabha Stenographer Result 2019: बिहार विधानसभा पीए और स्टेनोग्राफर रिजल्ट जारी, www.vidhansabha.bih.nic.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • September 16, 2019 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

पटना. Bihar Vidhan Sabha Stenographer Result 2019: बिहार विधानसभा स्टेनोग्राफर और पीए परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे लोग इस रिजल्ट को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से यह परीक्षा 25 फरवरी से लेकर 1 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी. इसके बाद परीक्षा में सफल उम्मीदवार 21 में मई को आयोजित किए गए टाइपिंग टेस्ट में शामिल हुए थे. रिजल्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं, उन्हें स्किल टेस्ट में परफॉर्मेंस के आधार पर चुना गया है. उम्मीदवार को अब वेबसाइट पर जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर बिहार विधानसभा स्टेनोग्राफर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

पद का नाम जनरल बीसी ईबीसी एससी एसटी कुल
जूनियर क्लर्क 9 2 3 3 0 17
असिसंटेंट 29 2 13 9 1 54
असिसंटेंट रिसर्च 4 1 2 1 0 8
लाईब्रेरी असिस्टेंट 5 1 2 2 0 10
उर्दू असिस्टेंट 0 0 1 1 0 2
उर्दू ट्रांसलेटर 1 0 0 1 0 2
ट्रांसलेटर (हिंदी/अंग्रेजी) 1 0 1 0 0 2
असिस्टेंट केयरटेकर 3 1 1 1 0 6

How To Check Bihar Vidhan Sabha Stenographer Result 2019: बिहार विधानसभा स्टेनोग्राफर रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही Bihar Vidhan Sabha PA/Stenographer Result लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी, जहां पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

https://www.youtube.com/watch?v=b93lvYunFy8

Application Fees: आवेदन फीस

जनरल/अन्य पिछड़ा वर्ग/इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन- 400 रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/दिव्यांग- 100 रुपये
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए- 100 रुपये

RGUHS 2019 Exam Date Postponed: राजीव गांधी हेल्थ सांइस यूनिवर्सिटी ने यूजी पीजी परीक्षा की आगे बढ़ाई तारीख, www.rguhs.ac.in पर करें चेक

SSC Western Region JE Admit Card 2019 Released: एसएससी वेस्टर्न मुंबई रीजन जूनियर इंजीनियर जेई एडमिट कार्ड जारी, www.sscwr.net करें डाउनलोड

Tags

Advertisement